तेज आंधी के साथ हुई बारिश, ओले भी गिरे

-श्योपुर जिले में बदले मौसम के बीच आंधी-बारिश से अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन

<p>तेज आंधी के साथ हुई बारिश, ओले भी गिरे</p>
श्योपुर,
श्योपुर जिले में बुधवार की शाम को बदले मौसम से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिले के कई इलाकों में जहां तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई तो वहीं कराहल क्षेत्र के ग्राम आमेठ में ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने बताया कि अभी दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

बुधवार की शाम पांच बजे बाद जिले भर में मौसम बदला और राजस्थान की ओर से आई हवाओं के कारण जिले में धूल भरी आंधी चली। श्योपुर जिला मुख्यालय पर शाम साढ़े पांच बजे के आसपास जहां तेज गति से धूल भरी आंधी चली, वहीं बड़ौदा में पहले तेज आंधी चली, उसके बाद बारिश होने से राहत मिली। वहीं दूसरी ओर कराहल क्षेत्र में तेज आंधी चली और कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई, लेकिन आमेठ गांव में तो चने के बराबर के ओले भी गिरे। जिससे जमीन पर ओले ही ओले नजर आए। अचानक बदले मौसम और आंंंंधी और बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। आंधी बारिश के बाद अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.