राजस्थान ने बॉर्डर पर लगाई पाबंदी, यात्रियों को लौटाया

श्योपुर-सवाईमाधोपुर मार्ग पर चंबल पुल के पास राजस्थान पुलिस ने रोकी श्योपुर से आवाजाही

<p>राजस्थान ने बॉर्डर पर लगाई पाबंदी, यात्रियों को लौटाया</p>
श्योपुर,
मप्र-राजस्थान के बॉर्डरों पर राजस्थान की ओर से लगाई गई पाबंदियों के तहत शनिवार को श्योपुर जिले की ओर जाने वाले यात्रियों को न केवल रोका गया, बल्कि वापिस लौटा दिया गया। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बताया गया है कि राजस्थान में शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि इसमें राज्य की सीमाओं को पूरी तरह सील नहीं किया है, लेकिन शनिवार को राजस्थान पुलिस ने सीमा पर सख्ती बढ़ा दी। श्योपुर-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे पर ही राजस्थान पुलिस ने श्योपुर की ओर से जाने वाले यात्रियों को रोका और वापिस लौटा दिया। इस दौरान राजस्थान के यात्रियों को तो जाने दिया, लेकिन जिले के जो लोग सवाईमाधोपुर की ओर जाना चाह रहे थे, उनसे कोरोना जांच रिपोर्ट मंागी जा रही थी और नहीं होने पर राजस्थान की सीमा से वापिस लौटा दिया। इस दौरान यात्री बसों को भी रोका गया। इस रोका-टोकी में कई लोगों की पुलिस से बहस भी हुई, लेकिन वापिस लौटना पड़ा। कुछ यही स्थिति श्योपुर-कोटा मार्ग और श्योपुर-बारां मार्गों पर भी देखी गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.