पहेला में पानी में डूबे वृद्ध की मौत, सोंईकला क्षेत्र में नाले में बहा युवक

– ककरेडी नाला पार करते समय बह गया था युवक, सुरक्षित निकाला

<p>पहेला में पानी में डूबे वृद्ध की मौत, सोंईकला क्षेत्र में नाले में बहा युवक</p>
कराहल/सोंईकला
पहेला गांव में नदी उफान के चलते बाढ़ के हालत बने हुए हैं। ऐसे में यहां एक वृद्ध पूजा करने जाते समय नाला पार करने के दौरान गड्ढे में गिर गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि वृद्ध को डूबते हुए देख ग्रामीणों ने उनको पानी से निकाल लिया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान वृद्ध ने दमतोड़ दिया।
सोमवार की सुबह पहेला गांव निवासी 75 वर्षीय वृद्व धीरज सिंह गुर्जर मंदिर पर जा रहे थे इसी दौरान एक नाले को पार करते समय उनका पैर फिसल गया और वह एक गहरे गड्ढे में गिर गए। पानी डूबते हुए उनको ग्रामीणों ने देख लिया। भागकर ग्रामीण वृद्ध को बचाने मोके पर पहुंच गए। वृद्ध को काफी मशक्कत कर बाहर निकाल लिया गया और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। बताते हैं कि वृद्ध धीरज सिंह गुर्जर के मकान में नदी के चलते आई बाढ़ से तीन बार पानी भर गया था। बीते दिनों भींगने के कारण उनका स्वस्थ्य भी खराब था। इधर सोईकला क्षेत्र में ककरेडी नाला पार करने के दौरान बल्लू मेहरा निवासी ददुनी पानी के तेज बहाव में बह गया। बहते हुए वह नाले के किनारे जा पहुंचा इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। विजयपुर क्षेत्र में क्वारी नदी में आए उफान के चलते पशु नदी में बह गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.