गन्ना किसानों का भुगतान नहीं करने वाली शुगर मिलों की खैर नहीं, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

Highlights:a
– 100 फ़ीसदी किसानों का गन्ना भुगतान कराने के निर्देश
– गन्ना भुगतान में लापरवाही पर होगी कठोर कार्रवाई

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर के जिला अधिकारी जगजीत कौर सख्त तेवर में नजर आई हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद शामली के सभी शुगर मिल के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी को सो फ़ीसदी किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर कोई भी लापरवाही किसानों के गन्ना भुगतान में की जाती है तो कतई बर्दाश्त नहीं होगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2019-20 का प्रत्येक चीनी मिल वार किसानों के देय भुगतान की स्थिति जानी गई।
यह भी पढ़ें

टूट गए पुराने सभी रिकॉर्ड, पेट्रल 6.77 रुपये मंहगा, डीजल पर भी बढ़े 7.10 रुपये

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शामली चीनी मिल द्वारा 388.54 करोड़ के सापेक्ष 273.42 करोड का भुगतान किया है। इसके अलावा ऊन चीनी मिल द्वारा 337.22 करोड के सापेक्ष 337.22 एवं थानाभवन चीनी मिल द्वारा 490.82 करोड़ भुगतान के सापेक्ष 490.82 करोड का सत प्रतिशत भुगतान किया है। बैठक में जिलाधिकारी ने शामली चीनी मिल द्वारा किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चीनी मिल के प्रतिनिधि को किसानों का पेराई सत्र 2019-20 का अवशेष बकाया गन्ना मूल्य भुगतान प्रत्येक दशा में सो फ़ीसदी करने के कठोर निर्देश दिए। चीनी मिल शामली के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा पेराई सत्र 2019-20 का किसानों का बकाया भुगतान 23-02-2021 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाएगा।
यह भी देखें: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने उठाया यह खौफनाक कदम

इसके अतिरिक्त बैठक में जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2020-21का किसानों का देय भुगतान की स्थिति जानी। जिसमें जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पेराई सत्र 2020-21 में दिनांक 19-02-2021 तक शामली चीनी मिल द्वारा देय भुगतान 175.59 के सापेक्ष आज की तारीख में भुगतान की स्थिति शुन्य है। इसके अलावा चीनी मिल ऊन द्वारा 176.42 के सापेक्ष 14.32 एवं थानाभवन चीनी मिल द्वारा 234.51 के सापेक्ष 2.17 का भुगतान किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने तीनों चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो संबंधित चीनी मिल के कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.