नाले में बह गया 7 साल का मासूम, बहन के साथ जा रहा था मंदिर

शुजालपुर के समीप हुआ हादसा

<p>Shujalpur Accident Shajapur Accident</p>
शुजालपुर। बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में नदी नाले उफान पर हैं। इससे अनेक हादसे भी हो रहे हैं। रविवार को सुबह—सुबह ऐसा ही एक हादसा हो गया जिसमें एक मासूम नाले के पानी में बह गया। कई घंटों के बाद भी उसे तलाशा नहीं जा सका है।
Sawan Mass कोरोनाकाल में ऐसे कर सकेंगे महाकाल के दर्शन, सवारी के लिए मार्ग तय

जानकारी के अनुसार शुजालपुर से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मोहम्मद खेड़ा में यह हादसा हुआ। सुबह लगभग 7:00 बजे पुलिया पार करने के दौरान पैर फिसलने के कारण एक 7 वर्षीय बालक नाले में बह गया। लगभग 5 घंटे बाद भी यह बालक नहीं मिला,जिसकी तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है। घटना की सूचना मिलने पर अनुविभाग मुख्यालय से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे।
Sawan 2021 महाकाल मंदिर के पट खुलने का समय बदला, दर्शन के लिए करना होगा यह काम

बताया जाता है कि 7 वर्ष का अभिषेक पिता धर्मेंद्र मेवाडा अपनी 9 वर्ष की बड़ी बहन के साथ हनुमान मंदिर की ओर जा रहा था। गांव से सटी हुई पुलिया को पार करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नाले के पानी में तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों के साथ ही अकोदिया थाने से पहुंची पुलिस टीम बालक को तलाश रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.