शबरी माता जयंती पर शहर में निकला चल समारोह, आदिवासी भजनों की धुन पर थिरके लोग

जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) द्वारा बुधवार को शबरी माता की जयंती मनाई गई।

<p>शबरी माता जयंती पर शहर में निकला चल समारोह, आदिवासी भजनों की धुन पर थिरके लोग</p>

शाजापुर/ मध्य प्रदेश के शाजापुर में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) द्वारा बुधवार को शबरी माता की जयंती मनाई गई। इस दौरान संगठन से जुड़े हुए महिला, पुरुष एवं युवा स्थानीय मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना इफेक्ट : इस साल भी नहीं निकलेगी रंगपंचमी की गेर, 75 साल में कोरोना की ही वजह से दूसरी बार लगा ब्रेक

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zio2t

पढ़ें ये खास खबर- MLA आशीष शर्मा के काका जी के निधन पर कन्नौद पहुंचे CM शिवराज, शोकाकुल परिवार से की मुलाकात देखें वीडियो

 

शहर में निकाला गया चल समारोह

शबरी माता की जयंती के अवसर पर शहर में चल समारोह निकाला गया। इस चल समारोह में युवाओं समेत सभी लोग आदिवासी भजनों की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। शहर में विभिन्न स्थानों पर चल समारोह का स्वागत किया गया। उक्त चल समारोह को लेकर शहर में सुबह से जगह-जगह पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.