वैक्सीनेशन : टीका लगने के बाद भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ख्याल

कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

<p>वैक्सीनेशन : टीका लगने के बाद भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ख्याल</p>
शहडोल. कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह ने टीकाकरण महोत्सव के अन्तर्गत सेंटज्यूस् स्कूल में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान टीकाकरण केंन्द्र में 76 व्यक्ति जो 45 वर्ष के ऊपर थे उनका टीकाकरण कार्य किया गया। कलेक्टर ने टीकाकरण के बाद आब्र्जेवेशन रूम में बैठे व्यक्तियो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने का पालन अवश्य करें साथ ही अनावश्यक न घूमे तथा भीड़-भाड़ वाले जगहो में जाने से बचें। मास्क आपका सुरक्षा कवच है और सोशल डिस्टेंसिग एवं टीकाकरण संजीवनी का कार्य करेगी, आप स्वयं सुरक्षित रहकर घर, परिवार एवं समाज को कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाने के लिए अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। नियमोंं का पालन करके ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इस मौके पर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, सीएमएचओ डॉ एमएस सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अंशुमन सुनारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.