शाहडोल

छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन

ज्ञानोदय हायरसेकंडरी स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने ली स्वच्छता की शपथ

शाहडोलJan 31, 2020 / 08:55 pm

lavkush tiwari

Students and students will clean and clean the countryछात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन,छात्र-छात्राएं करेंगी देश को नीट एण्ड क्लीन

शहडोल. देश और प्रदेश तथा अपनी मातृभूमि के लिए नगर के ज्ञानोदय हायरसेकंडरी 71 वें गणतंत्र दिवस पर स्कूली छात्र और छात्राओं ने शुक्रवार को शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ नगर तथा अपने आस-पास क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने तथा लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पत्रिका द्वारा स्वच्छता के लिए चलाए गए अभियान के तहत सामूहिक रूप से एक साथ देश और स्वच्छता के लिए 70 घंटे का समय देने का दृढ़ संकल्प लिया। शपथ के दौरान स्कूल के संचालक अजय सिंह ने छात्र और छात्राओं को शपथ दिलाई और शपथ के बाद उन्होने अभियान की सराहना करने के बाद छात्रों को सम्बोधित किया और कहा कि नगर और जिला तथा देश के हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरुक होकर आगे आना होगा और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लानी होगी, तभी हम और हमारा समाज तथा देश आगे बढ़ेगा। उन्होने कहा कि सबको इसके लिए आगे आना होगा और स्वयं तथा अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के उप प्राचार्य राधेश्याम विश्वकर्मा, रेणुका सिंह, कीर्ति वर्मा, शिल्का केशरवानी, मनीषा सोंधिया, कल्पना गुप्ता, शारदा सोंधिया, कल्पना गुप्ता, शारदा तिवारी, आलोक गुप्ता, रेखा सिंह, आरती चतुर्वेदी के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.