आपस में भिड़े अधिवक्ता, हो गई झूमाझटकी, इस बात पर हुआ विवाद

पुलिस ने संभाली स्थिति
 

<p>Shahdol Advocate News advocate union Shahdol adhivakta sangh Shahdol</p>

शहडोल. अधिवक्ता संघ चुनाव के बाद विवाद हो गया। चुनाव में राकेश अध्यक्ष व सतीश सचिव निर्वाचित हुए थे। हालांकि मतगणना तक सभी प्रकिंयाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुईं लेकिन परिणाम घोषित होने के कुछ देर बाद कुछ विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई। मौके में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों पक्षों को शांत कराते हुए मामले को संभाल लिया।

Sawan Somwar महाकाल का अनूठा श्रृंगार, दर्शन के लिए नियत किया यह समय

मतगणना का कार्य रविवार को पूरा हुआ। इसके परिणाम भी देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश नारायण पाठक द्वारा घोषित कर दिए गए। चुनाव में राकेश सिंह बघेल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश दीक्षित को 37 मतों से शिकस्त देते हुए अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। वहीं सचिव पद पर सतीश कुमार पाठक ने जीत हासिल की। चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही नव निर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राकेश सिंह बघेल को सभी अधिवक्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर बधाई दी गई।

Mahakal Sawari 2021 महाकाल की दूसरी सवारी आज, लाइव दर्शन को ऐसे बनाया खास

412 अधिवक्ताओं ने मतदान किया– अधिवक्ता संघ के चुनाव की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई थी. मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश नारायण पाठक और जिला न्यायाधीश द्वारा नियुक्त दो पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मतदान संपन्न हुआ था। इसमें 412 अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान किया था। चुनाव की सभी प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। रविवार को सुबह से न्यायालय परिसर में मतगणना का कार्य पूरा किया गया।

मौत का मकान: मलबे में दफन चार परिजन, सोती ही रह गईं मां—बेटा और दो मासूम बच्चियां

परिणाम घोषित होते ही गहमा-गहमी— पुलिस बल की मौजूदगी में बंद कमरे में मतों की गणना की गई और देर शाम परिणाम घोषित किए गए। परिणाम घोषित होने के साथ ही अध्यक्ष पद पर निर्वाचित राकेश सिंह को बधाई देने का तांता लग गया। इसी दौरान निकटतम प्रतिद्वंदी बधाई देने पहुंचे तो अध्यक्ष राकेश बघेल ने हाथ पीछे खींच लिए।

MP में 7 साल की मासूम के साथ नाना का गंदा काम, मां ने भी कभी नहीं रोका

पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया- इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.