पुलिस ने साढ़े तीन लाख का गांजा किया बरामद

चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

<p>पुलिस ने साढ़े तीन लाख का गांजा किया बरामद</p>

शहडोल। सोहागपुर पुलिस ने साढ़े तीन लाख का गांजा जब्त कर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि अनूपपुर की ओर से एक वाहन में कुछ लोग अवैध गांजा बाणगंगा तिराहे से होकर रीवा की ओर जाने वाले हैं। इस पर पुलिस ने बाणगंगा तिराहे में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान वाहन क्रमांक एमएच 02जेपी0219 को पकड़कर पूछताछ किया। आरोपियों ने अपना नाम राजकुमार यादव निवासी महेबा जिला रीवा एवं मनोज साकेत निवासी महेबा नई गढ़ी जिला रीवा बताया। कार की तलाश लेने पर पुलिस को 22 किलो 600 ग्राम गांजा मिला। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सतीश साकेत निवासी विश्वविद्यालय के पास जिला रीवा ने उक्त गांजा बिलासपुर छत्तसीगढ़ से खरीदर कर लाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया था। गांजा खरीदने रुपए एडवांस में दिए थे। काम पूरा होने पर दस-दस हजार रुपए दोनों देने को बोला था। पुलिस ने तीनों आरोपियों एवं वाहन मालिक इमरान खान निवासी मिनारा नागपुर महाराष्ट्र कुल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार, निरीक्षक अनुसुईया उईके, सउनि रामराज पाण्डेय रजनीश तिवारी, प्रआर सोनू सिंह, आर लक्ष्मी प्रसाद पटेल, हीरालाल, मतीन खान, गया प्रसाद, सुरेश सिंह एवं कुंवर शामिल रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.