शाहडोल

चावल का उठाव करके अपग्रेड कर जमा करने में कर रहे लेटलतीफी

33 हजार क्विंटल चावल को अपग्रेड कर किया जमा

शाहडोलOct 24, 2020 / 12:15 pm

amaresh singh

चावल का उठाव करके अपग्रेड कर जमा करने में कर रहे लेटलतीफी

शहडोल। मिलरों ने पहले तो चावलों का उठाव करने में लेटलतीफी की। वहीं अब चावलों का उठाव तो 46 हजार 614 क्विंटल का कर लिया है लेकिन उसको अपग्रेड करके जमा करने में लेटलतीफी कर रहे हैं। जिले में 55 हजार क्विंटल बीआरएल चावल है लेकिन 23 दिन बीतने के बाद भी मिलर स्टॉक का उठाव नहीं कर पाए हैं। वहीं अपग्रेड करने में उससे भी पीछे हैं।


एक मिलर ने अभी तक चावल नहीं किया अपग्रेड
कुछ मिलरों ने जहां अपने पूरे स्टॉक का उठाव कर लिया है। वहीं इंडियन राइस मिलर ने अभी तक चावल को अपग्रेड कर उसे जमा तक नहीं किया है। इंडियन ने 1858 क्विंटल में से महज 299 क्विंटल का उठाव किया है जबकि जमा कुछ भी नहीं किया है। प्रयागराज राईस मिलर ने अपने स्टॉक 4246 क्विंटल का पूरा उठाव करके 2864 क्विंटल चावल को अपगे्रड कर उसे जमा करवा दिया है। तिरूपति राइस मिलर ने अपने स्टॉक 5540 क्विंटल में से 2810 क्विंटल का उठाव करके 1909 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे जमा किया है। मदनी राइस मिलर ने अपने स्टॉक 2892 क्विंटल का उठाव करके 1752 क्विंटल चावल का अपग्रेड कर उसे जमा किया है। नूरजहां राइस मिलर ने स्टॉक 6591 क्विंटल में से 5674 क्विंटल का उठाव करके 3630 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे जमा करवा दिया है। सर्वोदय राइस मिलर ने स्टॉक 14300 में से 11733 क्विंटल चावल का उठाव करके 8591 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे जमा करवा दिया है। जेएस राइस मिलर ने स्टॉक 12207 क्विंटल में से 11553 क्विंटल का उठाव करके 8899 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे जमा करवा दिया है। हदीश राइस मिलर ने स्टॉक 3266 क्विंटल में से 2670 क्विंटल चावल का उठाव करने के बाद 910 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे जमा करवा दिया है।

Home / Shahdol / चावल का उठाव करके अपग्रेड कर जमा करने में कर रहे लेटलतीफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.