बुधवारी में छह दुकान का ताला तोडऩे वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार फरार

चोरी का लेपटॉप, एलइडी व चोरी में प्रयोग किए गए कार को कोतवाली पुलिस ने किया बरामद

<p>बुधवारी में छह दुकान का ताला तोडऩे वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार फरार</p>
सिवनी. कोतवाली पुलिस ने बीते दिवस बुधवारी बाजार के एक दुकान से चोरी करने और पांच दुकानों के शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किए जाने के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी के माल सहित चोरी में प्रयोग किए गए कार को बरामद किया है। इसकी पुष्टि कोतवाली निरीक्षक एमडी नागोतिया ने की है।
कोतवाली निरीक्षक नागोतिया ने बताया कि थाने में 11 सितंबर को विवेक पिता विनय जैन निवासी बारापत्थर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी विनय रेडियो की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने चोरी कर लिया है। इसके अलावा चोरों ने पांच और दुकानों का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किए हैं, लेकिन सफल नहीं हुए। संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। बताया कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी पारुल शर्मा को टीम गठित कर उक्त चोरियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया। इसके बाद थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर पातासाजी के प्रयास प्रारंभ किए गए। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच पड़ताल की, जिसके आधार पर घटना में प्रयुक्त कार सिवनी से नागपुर की ओर जाते दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने वाहन मालिक की जानकारी एकत्रित की, जो नागपुर का निवासी होना पाया गया। टीम ने नागपुर पुलिस की मदद से चार पहिया वाहन चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन लोगों ने चोरी की बात को स्वीकार किया और चोरी करने वाले अन्य आरोपियों के नाम बताए। नागपुर पुलिस की सहायता से आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई, जिनका पता नहीं चला। एक अन्य अपचारी (नाबालिग) बालक को नोटिस देकर छोड़ा गया। प्रकरण में चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में अभय पिता विनोद कामडे, रितिक पिता विक्की खोबरागढ़े, अपचारी बालक (16 वर्ष) सभी निवासी रामबाग थाना इमामबाड़ा जिला नागपुर का निवासी होना पाया गया। बरामद किए गए माल में एक लेपटॉप, एक एलइडी व चोरी में प्रयोग किया गया कार है। निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक सुल्तान खान, आरक्षक नीरज आम्रवंशी, अभिषेक डेहरिया, अमित रघुवंशी व शिवम बघेल का विशेष योगदान रहा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.