कांग्रेस शहर के वार्डों में बनाएगी बूथ कमेटी

कांग्रेस की बैठक में वार्ड सेक्टर अध्यक्षों की हुई नियुक्ति

<p>कांग्रेस शहर के वार्डों में बनाएगी बूथ कमेटी</p>
सिवनी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रत्येक विकास खण्ड में मंडलम, सेक्टर, बूथ कमेटियों का गठन किया जाना है, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार खुराना के आदेश पर जिला कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान पटेल एवं प्रभारी महामंत्री एड़ शाहिद रज, सुशील सोनकेशरिया ने सीवी रमन, महावीर एवं गुरूनानक वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें सर्वसम्मति से मंडलम अध्यक्ष सुमित चौरसिया, सीवी रमन वार्ड सेक्टर अध्यक्ष हेमंत नाविक, महावीर वार्ड सेक्टर अध्यक्ष गौरव साहू, गुरूनानक वार्ड सेक्टर अध्यक्ष राजकिशोर यादव को नियुक्त किया गया।
बैठक में जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजिक अकील ने कहा कि वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं कीे मंशानुरूप मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष इसीलिए बनाए जा रहे हैं कि आप लोग नवनियुक्त अध्यक्षों के साथ मिलकर प्रत्येक वार्ड में बूथ कमेटी का गठन करें, जिसमें पार्टी के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ता, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, ओबीसी के कार्यकर्ताओं का समावेश कर प्रत्येक बूथ कमेटी में 12 सदस्य बनाना है।
प्रवक्ता ने कहा कि बूथ कमेटी में सदस्य वे ही बन सकेंगे, जो उसी बूथ के निवासी हों और उसी बूथ की मतदाता सूची में नाम हो। कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार जिस प्रकार से घोषणा कर अपने वादों से मुकर रही है और बेतहाशा महंगाई में वृद्धि कर रहे हैं। बूथ कमेटी के सदस्यों को जन-जन तक केन्द्र और राज्य सरकार की वादाखिलाफी का पर्दाफाश करना है। बैठक में विजय चौरसिया, पदम सनोडिया, मुकेश सक्सेना, राकेश अग्रवाल, मेहमूद खान, खालिद उमर, जावेद खान, तृप्ति नामदेव, विनोद नामदेव, विपिन यादव, शक्ति सिंह जाडेजा, सुरेन्द्र बनोदे, जितेन्द्र नामदेव, अमन चौरसिया, रूपेश गौर, संदीप चौरसिया, इरशाद कादरी मोनू, सुदेश चौरसिया, जितेन्द्र महोबिया, फैजान खान, जैद खान, आदित्य करोसिया, आयुष राय, कार्तिक मानेश्वर उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.