बांस की कमची डालकर नाली पर कर दिया ढलाई, एक माह बाद टूटी तो हुआ खुलासा

वार्ड नंबर 18 में कान्हीवाड़ा ग्राम पंचायत ने किया कमाल

<p>बांस की कमची डालकर नाली पर कर दिया ढलाई, एक माह बाद टूटी तो हुआ खुलासा</p>
सिवनी/कान्हीवाड़ा. सिवनी जनपद पंचायत का कान्हीवाड़ा ग्राम पंचायत इन दिनों अपने नए-नए कार्यों को लेकर जिले में अलग पहचान बना रहा है। पंचायत के कार्यों में गुणवत्ता की धज्जियां उड़ाकर सरकारी धन का बंदर बांट करने के आरोप लगे हैं। यह बात बीते दिवस वार्ड नंबर 18 में करीब एक माह पूर्व बनी नाली के टूटने के बाद स्थानीय रहवासियों ने कही है। उनका कहना है कि पंचायत इस नाली को लोहे के रॉड की जगह बांस की कमची लगाकर ढलाई कर दिया।
उनका कहना है कि ग्राम पंचायत उक्त नाली निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया है। नाली निर्माण के उसके ऊपर की गई ढलाई में बांस की कमची का प्रयोग किया है, जबकि उसकी जगह लोहे के रॉड लगाने थे। लोहे का रॉड नहीं लगाए जाने से उसकी ढलाई कमजोर है, जिस पर बीते दिवस ईंट लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली गुजरी तो वह टूट गई। नाली के टूटने के बाद जब लोग वहां पहुंचकर देखे तो उनको रॉड की जगह ईंट दिखाई दिया। इसके बाद से यह बात जोर पकडऩे लगी है कि ग्राम पंचायत महकमा सरकारी धन बचाने के लिए गुणवत्ता का ध्यान नहीं रख रहा है। उधर ग्राम पंचायत सचिव खान का कहना है कि मैं अभी नया आया हूं। मुझे नाली टूटने की जानकारी मिली है। नाली में कमची लगाया गया है, लेकिन लोहे के रॉड भी लगे हैं। कमची का प्रयोग ढलाई के समय किया जाता है। बताया कि इस नाली का निर्माण करीब दो लाख रुपए में हुआ है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.