बेटे ने नाबालिग का अपहरण किया तो आक्रोशित परिजन उठा ले गए उसकी मां!

पीडि़त वृद्ध दादी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

<p>बेटे ने नाबालिग का अपहरण किया तो आक्रोशित परिजन उठा ले गए उसकी मां!</p>

सीहोर. एक वृद्धा को घर से उठाकर जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना जावर तहसील के थाना सिददीकगंज क्षेत्र के झाझनपुरा तालाब की है। फरियादी वृद्ध महिला ने सोमवार को अपने पति और बेटों के साथ सीहोर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व वृद्धा जाडी बाई का बेटा बने सिंह एक नाबालिग को भगा ले लिया था। पीडि़त नाबालिग के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और उनकी बेटी को भोपाल से बरामद कर लिया। पुलिस कार्रवाई के बाद नाबालिग परिजन के सुपुर्द कर दी गई और आरोपी युवक बने सिंह को जेल भेज दिया। बेटे के जेल जाने के बाद सोमवार को उसकी मां जाडी बाई ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि नाबालिग लड़की के परिजन ने उसका अपहरण कर अश£ील हरकत की है। पुलिस इस शिकायत को बदले की भावना की गई हुई बता रही है। हालांकि अफसर मामले की जांच के बाद ही हकीकत सामने आने की बात कह रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मांगीलाल बंजारा ने बताया की उनकी 61 वर्षीय पत्नी जाडी बाई 14 अक्टूबर की रात 10.30 बजे घर में सो रही थी, तभी अचनाक सागरी ईमलीखेडा से 15-20 व्यक्ति आए और उसे उठाकर ले जाने लगे। घर में मांगीलाल और उसकी पत्नी जाडी बाई अकेले थे। पीडि़त की शिकायत के मुताबिक मांगीलाल ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और पत्नी को जंगल की तरफ ले गए। आरोपी घर के आंगन में रखी एक बाइक और ३ हजार रुपए नगदी भी ले गए। पीडि़त ने बताया कि जब इसकी शिकायत सिद्दीकीगंज थाने में की तो थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर खुद पुलिस बल के साथ जंगल पहुंचे और आरोपियों के कब्जे से पीडि़त वृद्ध को मुक्त कराया। वृद्धा जाडी बाई ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसे सामरी ईमलीखेड़ा के एक तुअर के खेत में रखा और मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में सिद्दीकीगंज थाना प्रभारी कमल सिंह का ने बताया कि मांगीलाल का लड़का बने सिंह गांव की एक नाबालिक लड़की को भगा ले गया था, जिस के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। भोपाल रेलवे स्टेशन से लड़का-लड़की को पकड़ लिया गया। लड़के को जेल भेज दिया गया है और नाबालिक परिजन के सुपुर्द कर दी है। नाबालिग के परिजन ने वृद्धा जाडी बाई के बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया है। प्रथम दृष्टया समझ आ रहा है कि वृद्धा बदले की भावना से दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लगा रही है। पुलिस वृद्धा के आवेदन की जांच करेगी। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.