सावन के तीसरे सोमवार को निकली शिवपालकी यात्रा, गूंजे बम…बम…भोले के जयकारे

कोरोना संक्रमण को लेकर सीमित संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, दूर से ही किए भगवान भोलेनाथ के दर्शन

<p>सावन के तीसरे सोमवार को निकली शिवपालकी यात्रा, गूंजे बम&#8230;बम&#8230;भोले के जयकारे</p>

सीहोर. हर साल की तरह इस बार भी सावन मास के तृतीय सोमवार को शहर में पारम्परिक रूप से शिव पालकी यात्रा निकाली जाएगी। शिव पालकी यात्रा स्थानीय कोतवाली चौराहा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से मनकामेश्वर मंदिर पहुंचेगी। शिवपालकी यात्रा पर कोरोना संक्रमण का प्रभाव दिखाई दिया। कोविड-19 गाइड लाइन को लेकर पालकी यात्रा में सीमित लोग ही शामिल हुए। पालकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शहर के जिस रास्ते से पालकी यात्रा निकली, वह रास्ता बम…बम… भोले के जयकारों से गूंजने लगा। मनकामेश्वर मंदिर पर आरती के बाद शिवपालकी यात्रा फिर से सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचेगी, जहां महाआरती, महाप्रसादी वितरण किया गया।

सावन का तीसरा सोमवार और शिव पालकी यात्रा का आयोजन होने को लेकर भगवान सिद्धेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया। अल सुबह पूजा-अर्चना की शुरूआत अभिषेक के साथ हुई। शिवपालकी यात्रा के दौरान कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा, पं. हरिचरण तिवारी एवं दशरथ गुप्ता का सम्मान किया गया। शिवपालकी यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, व्यवसायी अखिलेश राय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर, राहुल यादव, विवेक राठौर आदि ने शिरकत की। अखिल भारतीय श्री धाकड़ युवा संघ के द्वारा शिवपालकी यात्रा का स्वागत किया गया। शिव पालकी यात्रा को लेकर अखिल भारतीय श्री धाकड़ युवा संघ के कार्यकर्ता एकजुट होकर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र नागर ने बताया कि पालकी यात्रा का स्वागत कर युवाओं ने महाआरती में भाग लिया। भगवान भोलेनाथ से विश्व शांति और सुख-समृद्धि, की कामना करते हुए कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष गब्बर पटेल, मुकेश नागर, विनोद नागर, डॉ. कमलेश नागर, रोहित नागर, गोलू नागर, आनंद पटेल, जितेन्द्र नागर, हेमंत नागर, सतीश नागर आदि उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.