सीहोर

मॉडल का मेकअप 40 मिनट में कर सरिता बनी प्रथम विजेता

शहर में पहली बार एक दिवसीय सौंदर्य प्रतिशक्षण प्रतियोगिका का आयोजन

सीहोरAug 03, 2021 / 04:37 pm

Kuldeep Saraswat

मॉडल का मेकअप 40 मिनट में कर सरिता बनी प्रथम विजेता,मॉडल का मेकअप 40 मिनट में कर सरिता बनी प्रथम विजेता,मॉडल का मेकअप 40 मिनट में कर सरिता बनी प्रथम विजेता

सीहोर। शहर के लुनिया चौराहा स्थित यशराज गार्डन में पहली बार एक दिवसीय सौंदर्य प्रशिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में करीब 150 ब्यूटीपार्लर संचालिकाओं ने हिस्सा लिया। मॉडलों का प्रथक-प्रथक परिधान में मेक-अप कर रेम्प पर वॉक कराया गया, जिसमें इंटरनेशनल मेक-अप आर्टिस्ट एवं सेलिब्रटी आर्टिस्ट अनुराग राय ने ब्राईडल एवं ट्रेडिशनल लुक का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय की पत्नी अरुणा सुदेश राय ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। भोपाल के सेमिनार ऑर्गनाजर राकेश भाटला मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में सीहोर, भोपाल, होशंगाबाद, इछावर, उरई, शाजापुर, आष्टा, विदिशा, बैरागढ़, ग्वालियर, टीकमगढ़ के प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें ब्यूटीशियनों ने अपनी मॉडलों को 40 मिनिट में मेक-अप कर तैयार किय। प्रथम स्थान पर सरिता बड़ोलिया, द्वितीय स्थान पर प्रयांशी राठौर एवं तृतीय स्थान पर मेघा राठौर रही हैं। निर्णायक की भूमिका रचना श्रीवास्तव एवं राजी गोपीनाथ ने निभाई। वितेजा प्रतियोगियों को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं ब्यूटिशियन्स को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नपा उपाध्यक्ष राखी ताम्रकार, ज्योति सक्सेना, अरुणा हर्षे मौजूद थीं। कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया गया। कोरोना योद्धा के रूप में सुशीला सोनी, मीना सोनी, रेणु भावसार, सुरा पाणीकर, ममता भागे, ज्योति सौलंकी, राधा पठारे, रेखा तोमर, गीता धाकड़ को सम्मानित किया गया है।

Home / Sehore / मॉडल का मेकअप 40 मिनट में कर सरिता बनी प्रथम विजेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.