बैठक में जमकर हंगामा, पार्षदों ने सीएमओ, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

नपा के विशेष सम्मेलन में बोले सीएमओ, जांच के लिए हम छोटे अधिकारी

<p>बैठक में जमकर हंगामा, पार्षदों ने सीएमओ, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी</p>

सीहोर। नगर पालिका में आयोजित विशेष सम्मेलन सुचारू होने की बजाए हंगामेदार बनकर रह गया। इसमें शामिल होने पहुंचे पार्षदों ने सीवेज से पैदा हुई समस्या को लेकर जमकर अपना विरोध दर्ज कराया। पार्षद गुस्सा जाहिर कर रहे थे तो सीएमओ ने कार्रवाई को लेकर असमर्थता जाहिर कर दी। इधर सफाई कर्मचारियों के अडिय़ल रवैये पर पार्षदों ने सीएमओ और अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। काफी देर तक चले इस नाट्यक्रम में १३ एजेंडे पर चर्चा हुई। इसमें अंत तक सभी पर सहमति भी बन गई। अब इस दिशा में काम किया जाएगा।

शनिवार को नपा के सभा हाल में परिषद ने विशेष सम्मेलन को लेकर बैठक की। इसमें कई एजेंडे रखे थे। यह बैठक चल रही थी कि इसमें हंगामे के आसार बन गए। यह हालात अंकिता कंपनी द्वारा किए सीवेज निर्माण से बनी स्थिति को लेकर बने। करीब सभी पार्षदों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक में विरोध दर्ज कराया। हंगामा बढ़ता देख सीएमओ सुधीर कुमार सिंह ने तर्क देते हुए कहा कि कंपनी के खिलाफ जांच करने हम छोटे अधिकारी हैं। सीएमएओ का जवाब सुन पार्षदों ने पलटवार कर कहा कि आप कुछ नहीं कर सकते तो हम तो वैसे भी बहुत छोटे हैं। ऐसे में कंपनी की मनमानी कब तक चलेगी। नपाध्यक्ष अमीता अरोरा और सीएमओ ने मामला शांत कराते हुए कंपनी का भुगतान रोकने लेकर अपनी सहमति दी। तब कही जाकर ठंडा पड़ा।

वार्डो में गंदगी, ट्रेचिंग ग्राउंड सुंदर बनाना उचित कैसे
ट्रेचिंग ग्राउंड को सुंदर बनाने बनाए प्रस्ताव को लेकर भी चर्चा हुई। पार्षदों का कहना था कि जब ३५ वार्डो में गंदगी हैं तो ट्रेचिंगप्लांट को सुंदर बनाना कहा तक उचित है। पार्षद उपध्यक्ष राखी ताम्रकार, मनोज गुजराती, साजिद शाह, राजेश यादव, रामप्रकाश चौधरी, विजेन्द्र परमार ने क्षेत्र में सफाई को लेकर नियुक्त दरोगाओं और कर्मचारियों पर साफ सफाई नहीं करते हुए मनमानी के आरोप लगाए।१३ एजेंडों में शामिल अंतिम जिसमें २७ फरवरी को हुई परिषद की बैठक में हुए निर्णय की पुष्टि किए जाने का भी प्रस्ताव रखा था। जिस पर पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में सभी एजेंडों पर सहमति बनी है।

एक नजर बैठक में क्या हुआ
– ६० मिनट चली बैठक में हर चर्चा में विरोध की स्थिति बनी
– पहले से तय कर आए पार्षदों ने जाहिर किया गुस्सा
– सीवेज से पैदा हुई समस्या पर ज्यादा दर्ज कराया विरोध
– बैठक के अंत तक सभी एजेंडे पर बनी सहमति

यह एजेंडे थे शामिल
– नपा की स्वामित्व की जमीन का आवंटन निरस्त कर राजस्व विभाग में दर्ज होने से निकाय को अर्थिक क्षति
– सीटू नाले अतिक्रमण हटाने के बाद किनारों कि सुरक्षा को लेकर बारिश पूर्व शेष कार्य कराए जाने को लेकर स्वीकृति
– ८२.७२ लाख से कलेक्ट्रेट टंकी के पास शॉपिंग काम्पलेक्स (महिला मार्केट) निर्माण
– सीवेज खुदाई में क्षतिग्रस्त सड़क और नालियों का नगर पालिका द्वारा निर्माण
– जनप्रतिनिधियों की मांग पर जर्जर मार्गो पर चुरी, मुरम, गिट्टी पर होने वाले क्रय,
व्यय स्वीकृति
– क्षेत्र का विस्तार, जन सेवक कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद करीब १०० कर्मचारियों को ठेका पद्धति पर रखना
– स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने ट्रेचिंग ग्राउंड में विकास कार्य सौंदर्यीकरण कार्य स्वीकृति
– आउट सोर्सिंग के मध्य से विभिन्न शाखाओं में आवश्यकता अनुसार पदों की पूर्ति
– मिशन जीरों वेस्ट कचरा मुक्त शहर के लिए स्टार रेटिंग कार्य व्यवस्था संबंधी स्वीकृति
– आउट सोर्सिंग के माध्यम से मौसमी बीमारी, मच्छरों की रोकथाम के लिए फंगिंग मशीन, कीटनाशक दवा छिड़काव
– बड़ी काम्पेक्टर मशीन क्रय के लिए शासन द्वारा राशि के अतिरिक्त होने वाले व्यय की स्वीकृति
– २७ फरवरी को हुई बैठक में हुए निर्णय की पुष्टि

सहमति बनी है
बैठक में कुछ पार्षदों ने विरोध जताया था। फिर भी सभी १३ एजेंडों पर सहमति बनी है। पार्षदों द्वारा किए गए विरोध को दर्ज कर लिया गया है। उनकी समस्या को भी दूर किया जाएगा।
सुधीर कुमार सिंह, सीएमओ नगर पालिका सीहोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.