कांटे की टक्कर में बालाघाट ने नीमच को 2-1 से हराया

मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे चरण का विधायक सुदेश राय ने किया शुभारंभ

<p>कांटे की टक्कर में बालाघाट ने नीमच को 2-1 से हराया</p>

सीहोर. शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे चरण का शुभारंभ रविवार को किया गया। बारिश की बौछारों के बीच पहला मुकाबला बालाघाट और नीमच के बीच खेला गया। मौसम की मार भी खिलाडिय़ों का जोश कम नहीं कर पाई। बालाघाट और नीमच के मध्य हुए जबरदस्त मुकाबले में बालाघाट फुटबॉल टीम ने नीमच को 2-1 से हराकर तीन पाइंट प्राप्त किए। दूसरा मैच जबलपुर और खरगौन के बीच खेला गया, जिसमें जबलपुर ने एक तरफा मुकाबले में खरगौन को 2-0 से हराया है। प्रतियोगिता के पहले दिन जबलपुर और बालाघाट के तीन-तीन पाइंट मिले हैं।

प्रतियोगिता के दूसरे चरण का शुभारंभ विधायक सुदेश राय ने किया। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि एक तरफा मुकाबले में जबलपुर टीम के खिलाडिय़ों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए खरगौन को 2-0 से हराया। इस मैच में खेल के 14वें मिनट पर जबलपुर के स्ट्राइकर रामा स्वामी ने शानदार गोल कर टीम को 0-1 से बढ़त दिलाई, उसके पश्चात एक अन्य गोल राय ने 52वें मिनट पर दाग दिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विधायक राय ने कहा कि मध्य प्रदेश एवं देश के कौने-कौने से खिलाड़ी सीहोर आए हैं। यह फुटबॉल प्रतियोगिता अपने आप में बहुत बड़ी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में खेल कर खिलाडिय़ों को एक श्रेष्ठ दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं खुद एक खिलाड़ी हूं, इस ग्राउंड पर मैंने कई बार लीग फुटबॉल प्रतियोगिताएं खेली हैं। खेल को पूरी तरह से समझता हूं, आने वाले समय में हम इस ग्राउंड पर कई सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। इधर, प्रतियोगिता का दूसरा मैच नीमच विरुद्ध बालाघाट के मध्य खेला गया। इस मैच में बालाघाट 2-1 से जीत हासिल की और दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच रोमियो दास को दिया गया। सोमवार को दोपहर तीन बजे भोपाल विरुद्ध बड़वानी के मध्य खेला जाएगा। रविवार के मैच के ऑफिशियल अक्षय कनौजिया, ज्योति गौर, मोहम्मद रईस खान, मनोज अहिरवार रहे। इसके अलावा दूसरा मैच के ऑफिशियल अतुल तिवारी, विजेंद्र शर्मा, रोशन पाठक, मुजम्मिल खान शामिल थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.