इन 12 लोगों की वजह से अमरीका-ब्रिटेन में कोरोना से गई लाखों जानें

शोध में हुआ खुलासा, 8,12,000 सोशल मीडिया पोस्ट से सामने आई समूह की हरकतें

<p>सिर्फ 12 लोगों के समूह का किया-धरा है &#8216;एंटी-वैक्सीन साजिश&#8221;</p>
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के वैश्विक संकट में ज्यादा से ज्यादा आबादी का टीकाकरण (Vaccination) ही लंबी अवधि में इस वायरस से निजात पाने का एकमात्र ठोस उपाय है। बावजजूद इस तथ्य के, दुनियाभर के विभिन्न देशों में लोगों में वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट (Vaccine hesitancy) बनी हुई है, जिससे टीकाकरण अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि, वे कौन-से कारण हैं जो लोगों को टीकाकरण में शामिल होने से रोक रही हैं।

मुट्ठी भर लोगों की साजिश
हाल ही हुए एक शोध में, शोधकर्ताओं ने पाया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले अधिकांश टीकाकरण विरोधी षड्यंत्रों के पीछे केवल कुछ मुट्ठी भर लोग हैं। इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘एंटी-वैक्सीन’ (Anti-Vaccine Conspiracy) षणयंत्र को हवा दी है। शोध के मुताबिक यह 12 लोगों का समूह है जो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कोरोना वैक्सीन के खिलाफ 65 फीसदी झूठे और भ्रामक दुष्प्रचार के लिए जिम्मेदार हैं। शोधकर्ताओं का यह अनुमान 1 फरवरी से 16 मार्च, 2021 के बीच फेसबुक और ट्विटर पर किए गए समूह के 8,12,000 से अधिक पोस्ट के विश्लेषण पर आधारित है। यह एक गैर-लाभकारी संस्थाा ‘सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट’ (सीसीडीएच) और एंटी-वैक्सीन प्रोपेगेंडा पर नजर रखने वाले जांच समूह की जांच में सामने आया है। यह संगठन टीका-विरोधी उद्योग (एंटी-वैक्सीन इंडस्ट्री) की निगरानी करता है।

सिर्फ 12 लोगों के समूह का किया-धरा है 'एंटी-वैक्सीन साजिश''

5.9 करोड़ लोगों तक है पहुंच
सीसीडीएच के सीईओ इमरान अहमद का कहना है कि इन लोगों के पास मेडिकल का कोई अनुभव नहीं है लेकिन ये वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर अपने फॉलोअर्स को गलत जानकारियां देते हैं। इसके लिए वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। हमारी चिंता यह है कि इन लोगों की पहुंच अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 5.9 करोड़ (59 मिलियन) फॉलोअर्स तक है। इस तरह यह ग्रुप एंटी-वैक्सर्स के लिए सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन जाता है।

सिर्फ 12 लोगों के समूह का किया-धरा है 'एंटी-वैक्सीन साजिश''
बीते सप्ताह ऐसे ही एक यूट्यूब चैनल पर ‘वैक्सीन वुड किल मिलियंस’ नाम से एक वीडियो अपलोड किया गया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इसे 80 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा था। ऐसे ही शोधकर्ताओं को 1300 पेज की ऐसी सामग्री भी इन एंटी वैक्सर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिली है जिसे इंडिविजुअल 8.5 करोड़ लोगों ने फॉलो किया है। इतना ही नहीं, इन एंटी वैक्सर्स की पहुंच अमरीका और ब्रिटेन की 70 से 90% आबादी तक है।
सिर्फ 12 लोगों के समूह का किया-धरा है 'एंटी-वैक्सीन साजिश''

इन लोगों के शामिल होने का शक
शोध के अनुसार, इन एंटी-वैक्सीन प्लेटफॉर्म की स्टडी विंडो में शेयर की गई लगभग दो-तिहाई एंटी-वैक्सीन सामग्री के पीछे जोसेफ मर्कोला, रॉबर्ट एफ . कैनेडी, जूनियर, टाई और चार्लेन बोलिंगर, शेरी टेनपेनी, रिजा इस्लाम, राशिद बट्टर, एरिन एलिजाबेथ, सेयर जी, केली ब्रोगन, क्रिस्टिएन नॉर्थरुप, बेन टैपर और केविन जेनकिंस शामिल हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि इन इन्फ्लूएंसर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बड़ी संख्या में यूजर फॉलो करते हैं। इनके अकाउंट से बहुत ज्यादा मात्रा में एंटी-वैक्सीन सामग्री शेयर की जाती है।

सिर्फ 12 लोगों के समूह का किया-धरा है 'एंटी-वैक्सीन साजिश''
हालांकि, यह जरूरी नहीं कि एंटी-वैक्सीन सामग्री शेयर करने वाला हर यूजर इन प्लेटफॉर्म से जुड़ा हो। लेकिन एक नए विश्लेषण से पता चला है कि फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्मों पर साझा किए गए अधिकांश टीकाकरण विरोधी पोस्ट मूल रूप से इस अपेक्षाकृत छोटे समूह से ही शुरू होते हैं।
सिर्फ 12 लोगों के समूह का किया-धरा है 'एंटी-वैक्सीन साजिश''

इस तरह फैला है भ्रम का जाल
इस समूह का प्रभाव अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भिन्न है। शोध के अनुसार, समूह की ओर से ट्विटर पर ट्विटर पर 17 प्रतिशत टीका-विरोधी ट्वीट किए जाते हैं, लेकिन फेसबुक पर इनकी ओर से 73 प्रतिशत तक टीका-विरोधी सामग्री पोस्ट की जाती है। यह शोध मुख्य रूप से मार्च में जारी हुआ था ताकि फेसबुक और ट्विटर के बड़े अधिकारियों को इन पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा जा सके। क्योंकि इनके फैलाए भ्रम के जाल के कारण कोरोना से सैैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.