कहीं सुबह 10 बजे तक बाजारों में रहा सन्नाटा तो कहीं खुली दुकानें

चौथकाबरवाड़ा. जिला कलक्टर नन्नू मल पहाडिय़ा के आदेशों का मंगलवार को असर दिखा। सुबह 10 बजे तक किराना व्यापारी, सब्जी मंडी सहित अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि जरूरी सेवाएं मेडिकल की दुकानें खुली रहीं। लोगों ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश अनुसार बाजार खोलने का समय निर्धारित किया गया है।

<p>There was silence in the markets till 10 o&#8217;clock in the morning and shops opened somewhere</p>
कहीं सुबह 10 बजे तक बाजारों में रहा सन्नाटा तो कहीं खुली दुकानें
जिला कलक्टर के आदेश का दिखा असर
चौथकाबरवाड़ा. जिला कलक्टर नन्नू मल पहाडिय़ा के आदेशों का मंगलवार को असर दिखा। सुबह 10 बजे तक किराना व्यापारी, सब्जी मंडी सहित अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि जरूरी सेवाएं मेडिकल की दुकानें खुली रहीं। लोगों ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश अनुसार बाजार खोलने का समय निर्धारित किया गया है। इसी आदेश को देखते हुए सभी प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे खुले। वहीं शाम को 6 बजे बंद कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि सुबह दुकानें बंद रहने से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। 10 बजे के बाद दुकानें खुलने से बाजारों में चहल-पहल देखी गई।
10 बजे बाद खुले बाजार
पीपलदा. जिला कलक्टर के आदेश के के अनुसार मंगलवार को सुबह 10 बजे तक कस्बे के बाजार बंद रहे। किराना व्यापारी, सब्जी विक्रेता सहित अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि जरूरी सेवाएं मेडिकल की दुकानें खुली रहीं। 10बजे बाद दुकानें खुलीं, लेकिन पहले की तरह भीड़भाड़ नहीं दिखी। इधर, ग्राहकी नहीं होने से कुछ दुकानदार 6 बजे से पहले दुकान बंद कर चले गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.