जनाब! दफ्तर से निकल कर खेतों में आइए…

फोटो…जनाब! दफ्तर से निकल कर खेतों में आइए… जनाब दफ्तरों से निकल खेतो में भी आइए मलारना डूंगर. उपखण्ड क्षेत्र में फसलों पर कीट का संकट है। छोटे आकार का ट्टिडी जैसा किट सरसों के नरम पौधों को चट कर रहा है। ऐसे में अब हर किसान की जुबान से एक ही आवाज निकल रही है। जनाब दफ्तर से निकल कर खेतों में आइए वरना किसान संकट में आ जाएगा।

<p>Sir Come out of the office and come to the fields…</p>
फोटो…
जनाब! दफ्तर से निकल कर खेतों में आइए…
जनाब दफ्तरों से निकल खेतो में भी आइए
मलारना डूंगर. उपखण्ड क्षेत्र में फसलों पर कीट का संकट है। छोटे आकार का ट्टिडी जैसा किट सरसों के नरम पौधों को चट कर रहा है। ऐसे में अब हर किसान की जुबान से एक ही आवाज निकल रही है। जनाब दफ्तर से निकल कर खेतों में आइए वरना किसान संकट में आ जाएगा। जी हां उपखण्ड क्षेत्र इन दिनों किसानों के कुछ ऐसे ही हालात बन गए हैं। पहले ही कम वर्षा हुई। खेतों का पळाव कर हंकाई जुताई की। अच्छी पैदावार के लालच में सात सौ रुपये किलो कीमत का ब्रांडेड सरसों के बीज की बुवाई की। बीज अंकुरित होकर पौधा जमीन से बाहर भी निकला, लेकिन अब टिड्डी जैसा कीट इन पौधों को नष्ट कर रहा है। ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ रही है। पहले ही फसल बुवाई तक काफी खर्च कर चुके है। ऐसे में दोबारा बुवाई बिना कर्ज लिए सम्भव नहीं है। माया में सरसों की बुवाई करने वाले बाबू खान व कमोद मीना ने बताया कि खेतों का पलाव कर सरसों की बुवाई की थी। फसल अच्छी उगी, लेकिन अब खेत मे सैंकड़ों की तादाद में छोटे-छोटे आकार की कीटों ने डेरा डाल लिया है। यह सरसों को चट कर रहे हैं। मलारना डूंगर निगोह नदी क्षेत्र में सरसों की बुवाई करने वाले नईम पुत्र वहाब व नईम पुत्र करीम ने बताया कि उन्होंने एक ब्रांडेड नाम से सात सौ रुपये किलो का बीज खरीद कर लगभग 80 बीघा जमीन में सरसों की बुवाई की थी। अब ट्ड्डिी जैसे कीट के बच्चे सरसों के पौधों को नष्ट कर रहे है। भारजा गद्दी निवासी इजाजुद्दीन व साजिद का कहना है कि किसान की फसल नष्ट हो रही है। सरकार सुन नही रही है। इस बारे में कृषि अधिकारियों का कहना है कि किसानों की शिकायत पर मौका देखकर रोकथाम के उपाय सुझाएंगे।
केप्शन- मलारना डूंगर स्थित एक खेत में लगा कीट।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.