पौधे लगाकर सारसंभाल की ली शपथ

www.patrika.com/rajasthan-news

<p>सवाईमाधोपुर. शहर में रामलीला मैदान परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं </p>
सवाईमाधोपुर. शहर में रामलीला मैदान परिसर में क्षेत्र की युवा महिलाओं ने पौधारोपण किया। इस दौरान बील पत्र, कदम, मीठा नीम, अर्जुन, पारस, पीपली आदि पौधे लगाए। महिलाओं व युवाओं ने पौधों से वृक्ष बनने तक सार-संभाल की शपथ ली। कार्यक्रम में कल्पना माथुर, मिथलेश मथुरिया, राजमति, अल्का शर्मा, मिथलेश शर्मा, रविता माथुर, चित्रा शर्मा, दिनेश जैमिनी, विष्णु माथुर, उमाशकंर सोती, परेश्वर जैन, कीर्तिराम शर्मा, बबलू सोनी, सत्येन्द्र शर्मा, दीन दयाल मथुरिया व महेश माथुर आदि मौजूद थे।

रेलकर्मियों ने किया पौधारोपण
सवाईमाधोपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर जोन के मुख्य इंजीनियर ओ पी तंवर ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ कार्यालय में मंगलवार को ट्रैकमैन आर्टिजन स्टाफ के साथ संरक्षा विषय पर संवाद किया। इसके बाद रेलकर्मियों ने पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होने ट्रैक पर कार्य करने के दौरान सावधानी बरतने एवं नई मशीन टूल्स के बारे में जानकारी दी। स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान किरणपाल, रामचरण मीना व ताराचंद आदि मौजूद थे।

जयकारों के साथ पहुंचे पदयात्री
बाटोदा. क्यारा ढाणी गांव से मंगलवार को पदयात्री खेड़ा स्थित देव वांदरा बाबा मंदिर पर पहुंचे। रवाना होने से पहले सभी पदयात्री गांव के मंदिर पर एकत्रित हुए। जहां ध्वज पूजन किया।

पदयात्रा रवाना
पीपलवाड़ा. पंचायत हथडोली के गांव जटावती में सीताराम मंदिर पर ध्वज व कलश पूजन के साथ गणेशजी के लिए पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा को पंचायत सरपंच भैरूलाल मीणा ने ध्वज पूजन के साथ रवाना किया। पदयात्रा की व्यवस्था मंगलराम सैनी, पंकज सैनी, पृथ्वीराज सैनी व गोवर्धन सैनी की रहेगी। इस मौके पर सत्यनारायण सैनी, सत्यनारायण सेन, एसएमसी सदस्य देवलाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।

संसदीय सचिव ने पदयात्रियों के साथ किया रात्रि विश्राम
छाण. श्री देवनारायण पदयात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में रवाना हुई पदयात्रा का सोमवार रात्रि विश्राम कुशालीपुरा गांव स्थित जतीधाम पर हुआ। इस दौरान संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल भी वहां पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान देवनारायण की पूजा की। गुर्जर युवा नेता प्रकाश गुर्जर ने बताया कि संसदीय सचिव ने पदयात्रियों के साथ जतीधाम पर ही रात्रि विश्राम किया। इस दौरान गुर्जर आम चौरासी अध्यक्ष लड्डूलाल कटारिया, पदयात्रा समिति अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर सहित कई मौजूद थे।

पदयात्रा 15 को
पीपलदा. पीपलदा से गोवर्धन महाराज के लिए पांचवीं ध्वज पदयात्रा चामुण्डा माता मंदिर से 15 सितम्बर को रवाना होगी। यह पदयात्रा 20 सितम्बर को गोवर्धन पहुंचेगी। गोवर्धन नवयुवक मंडल के अनुसार इससे पहले यात्री माताजी मंदिर पर एकत्र होंगे। जहां ध्वज पूजन के साथ पदयात्रा रवाना होगी। 21 सितम्बर को भण्डारा होगा।

पदयात्रा 14 को
पीपलदा. मिस्किनपुरा, पीपलदा से पपलाज माता के लिए पंचम ध्वज पदयात्रा बालाजी मंदिर से सुबह सवा सात बजे 14 सितम्बर को रवाना होगी। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले यात्री बालाजी मंदिर पर एकत्र होंगे। इसके बाद पदयात्रा रवाना होगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.