पैंथर ने हमलाकर दो महिलाओं को बनाया शिकार, ग्रामीणों ने उठाने नहीं दिए शव

फोटो…पैंथर ने हमलाकर दो महिलाओं को बनाया शिकार, ग्रामीणों ने उठाने नहीं दिए शवबौंली के गुडला नदी क्षेत्र की घटनापीपलवाड़ा. बौंली थाना क्षेत्र के गुडला नदी बनास नदी में वन क्षेत्र के पास पैंथर ने हमला कर दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है।

<p>पैंथर ने हमलाकर दो महिलाओं को बनाया शिकार, ग्रामीणों ने उठाने नहीं दिए शव</p>
फोटो…
पैंथर ने हमलाकर दो महिलाओं को बनाया शिकार, ग्रामीणों ने उठाने नहीं दिए शव
बौंली के गुडला नदी क्षेत्र की घटना
पीपलवाड़ा. बौंली थाना क्षेत्र के गुडला नदी बनास नदी में वन क्षेत्र के पास पैंथर ने हमला कर दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में गुडला निवासी राजन्ती बैरवा (45)व शान्ति बैरवा (70) निवासी गुडला नदी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को महिलाएं वन क्षेत्र के पास बकरियां चराने के लिए गई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे पैंथर ने उन पर हमला कर दिया। महिलाओं की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन वहां महिलाएं खून से लतपथ हो मृत पड़ी थी। जिसकी सूचना बौंली थाने में दी। सूचना के बाद एएसआइ बृजेन्द्र सिंह व वन विभाग टीम मय जाप्ते मौके पर पहुंची। वन विभाग टीम में आसपास वन्य जीव के पगमार्क देखे। विभाग की टीम ने ये पगमार्क पैंथर के होने की पुष्टि की। उधर, जब पुलिस प्रशासन शवों को ले जाने लगा तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक मृतक परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा वे शव नहीं ले जाने देंगे। हालांकि बाद में पुलिस उपाधीक्षक राकेश राजौरा भी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद ग्रामीण विधायक इंदिरा मीणा को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद देर शाम इंदिरा मीणा मौके पर पहुंची। वहीं वन विभाग व खुद की ओर से आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण माने। फिर शवों को ले जाने दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.