कोरोना की जकड़ से ‘मुक्तÓ गंगापुर, वजीरपुर ‘एक कदमÓ के फासले पर

फोटो है…कोरोना की जकड़ से ‘मुक्तÓ गंगापुर, वजीरपुर ‘एक कदमÓ के फासले पर-कोरोना फैक्ट: 24120 जांचे, 2214 पॉजिटिव केस-कोरोना की दूसरी लहर में 173 जनों ने छोड़ा अपनों का साथ

<p>फोटो है&#8230;कोरोना की जकड़ से &#8216;मुक्तÓ गंगापुर, वजीरपुर &#8216;एक कदमÓ के फासले पर-कोरोना फैक्ट: 24120 जांचे, 2214 पॉजिटिव केस-कोरोना की दूसरी लहर में 173 जनों ने छोड़ा अपनों का साथ</p>
फोटो है…
कोरोना की जकड़ से ‘मुक्तÓ गंगापुर, वजीरपुर ‘एक कदमÓ के फासले पर
-कोरोना फैक्ट: 24120 जांचे, 2214 पॉजिटिव केस
-कोरोना की दूसरी लहर में 173 जनों ने छोड़ा अपनों का साथ
गंगापुरसिटी. जानलेवा महामारी कोरोना की दूसरी लहर क्षेत्र के लिए खासी मारक रही। इस दौरान कई हंसते-खेलते परिवारों की जिंदगी में अंधेरा पसर गया। कई माताओं की गोद सूनी हो गई, तो नौनिहालों के सिर से भी माता-पिता का साया उठ गया। कहीं सुहागिनों की मांग का सिंदूर उजड़ गया, तो कहीं बहिनों के राखी वाले हाथ साथ छोड गए। हालांकि अब आमजन की समझदारी व शासन-प्रशासन की सजगता के चलते कोरोना रूपी महामारी दम तोड़ती नजर आ रही है। वर्तमान आंकड़े की बात की जाए तो गंगापुरसिटी खण्ड चिकित्सा क्षेत्र कोरोना की जकड़ से मुक्त होने में सिर्फ ‘एक कदमÓ के फासले पर खड़ा है। अभी वजीरपुर उपखंड क्षेत्र मेंं एक कोरोना पॉजिटिव शेष है। बता दें कि ब्लॉक क्षेत्र में जनवरी से अब तक 2214 कोरोना केस मिले है। जबकि 24120 जनों की सैपलिंग की गई।
अप्रेल-मई माह में डराया
ब्लॉक क्षेत्र में अप्रेल माह में कोरोना का कहर सामने आया। इस दौरान 1128 नए केस सामने आए। जबकि मई माह में 1077 केस के साथ इसका रोद्र रूप देखने को मिला। हालांकि जून माह में एकाएक आंकड़ा सिर्फ 3 केस तक सिमट कर रह गया। इससे पहले जनवरी व फरवरी में 2-2 व मार्च माह में 5 पॉजिटिव केस सामने आए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.