पुजारी की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

पुजारी की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

<p>सवाईमाधोपुर. जिला कलक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर-एसपी को ज्ञापन देकर आते ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी।</p>
सवाईमाधोपुर. गोठड़ा निवासी पुजारी राजेश गौतम की हत्या के मामले में कार्रवाई करने व पीडि़त परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई कराने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि गत 21 जून को दे रात पुजारी राजेश गौतम जो कि समीप स्थित रामसिंहपुरा गांव मे रघुनाथ मंदिर की पूजा करता था। उसकी कुछ समाजकंटको एवं दबंगो ने हत्या कर दी। शनिवार सुबह उसका शव कुशालीदर्रा रोड पर मिला था। इस घटना को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष बना है। इससे पहले सभी ब्राह्मण समाज के लोग बजरिया स्थित गौतमाश्रम में एकत्रित हुए। इसके बाद बाजार में प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौराना मृतक के परिवारजनो के साथ जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया और 24 घंटे मे उचित कार्यवाही करने और मामले की तह तक जाने की मांग की। वहीं मृतक की पत्नी व 6 वर्ष की छोटी बालिका के भरण-पोषण करने और प्रशासन व सरकार से आर्थिक सहयोग कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय गौतमाश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष वैध नाथूलाल शर्मा, सनाढ्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष किशन शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष श्रीकिशन शर्मा,अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ महासभा के जिलाध्यक्ष रामअवतार कांसल्या, अंतरराष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष लालचंद गौतम, भाजपा बजरिया मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, युवक संघ जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम, खेमराज गौतम, आकाश भारद्वाज, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा शर्मा, पूर्व सभापति विमला शर्मा, सीमा गौतम, ताराचंद शास्त्री, प्रहलाद गौतम, पार्षद संजय गौतम, हेमेंद्र शर्मा, अलका शर्मा, जिनेन्द्र शर्मा, रितेश भारद्वाज, मुरली गौतम, चेतन शर्मा,हनुमान शर्मा, राघवेन्द्र गौतम आदि मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.