एडीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

गंगापुरसिटी. अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने बुधवार को उपखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति जांचकर मिडडे मील भी चखा। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।

<p>एडीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण</p>
गंगापुरसिटी. अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने बुधवार को उपखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति जांचकर मिडडे मील भी चखा। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एडीएम कोली ने विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति जांची। इस दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। एडीएम ने मिडडे मील एवं अन्नपूर्णा दूध योजना की क्रियान्वति की जांच की। एडीएम ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खूंटला में मिडडे मील के तहत बनाई गई दाल-रोटी चखकर गुणवत्ता जांची। एडीएम ने विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर की जांच कर संस्था प्रधानों एवं स्टाफ को शैक्षणिक गुणवत्ता स्तर में सुधारने के निर्देश दिए।

इन विद्यालयों का किया निरीक्षण


एडीएम ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाढकलां, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय थली, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय खूंटला, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खूंटला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धोधूपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैरवा ढाणी धाधूपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिदरख्या, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बामन बड़ौदा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारा राजपूत ढाणी बिदरख्या, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरगढ़, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालियों की चौकी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुनकटा खुर्द, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूचौलाई, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोटोलाई एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाढ रामसर का निरीक्षण किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.