सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर बाइपास लाइन के लिए 252 करोड़ मंजूर

सवाईमाधोपुर बाइपास लाइन के लिए 252 करोड़ मंजूर

सवाई माधोपुरFeb 06, 2020 / 01:07 pm

rakesh verma

252 crore approved for Sawaimadhopur bypass line

सवाईमाधोपुर . हाल में में पेश किए गए केन्द्रीय रेल बजट में सवाईमाधोपुर को कई सौगातें मिली हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों के अनुसार डिवीजन में नए कार्यों के लिए जारी बजट के तहत सवाईमाधोपुर बाइपास लाइन के लिए 252 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं वर्तमान में जारी गंगापुरसिटी दौसा रेल लाइन योजना के लिए 100 करोड़ का बजट और जारी किया गया है। ऐसे में बजट में जिले को अच्छा पैकेज मिला है। इससे यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी भी होगी।

कुस्तला-देवपुरा के बीच बाइपास प्रस्तावित
रेलवे स्टेशन अधीक्षक शिवलाल मीणा ने बताया कि कुस्तला व देवपुरा स्टेशन के बीच ये बाइपास बनाना प्रस्तावित है। कोटा से जयपुर रूट को सीधे जोड़ा जाएगा। इससे इंजन बदलने में जो समय लगता है। उसकी बचत हो सकेगी। यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मददगार होगा सिस्टम
रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेक सिस्टम में भी सुधार होगा। इसके लिए भी बजट में दो घोषणाएं की गई है। इससे दुर्घटना की संभावना को पहले ही अलर्ट मैसेज आ जाएगा।

यात्री सुविधाओं में विस्तार
इसके अलावा डिवीजन के अन्तर्गत आने वाले कई स्टेशनों पर मरम्मत कार्य, स्टेशन पर ऊपरी पैदल पुल, सौलर पैनल कार्य, दूरसंचार एवं दिव्यांग सुविधाओं पर बजट में विशेष घोषणाएं की गई है।

बजट में ये प्रमुख घोषणाएं
-सवाईमाधोपुर बाइपास लाइन 6.98 किमी – बजट 252 करोड़
-दौसा-गंगापुरसिटी (92.67 किमी) के लिए सौ करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।
-उत्तर पश्चिम रेलवे नेटवर्क में शामिल सवाईमाधोपुर-जयुपर पर स्वदेशी रेलगाड़ी टक्कर परिहार प्रणाली का प्रावधान।
-सवाईमाधोपुर-जयुपर पर स्वदेशी रेलगाड़ी टक्कर परिहार प्रणाली के संबंध में लांग टर्म एवूल्यूशन प्रणाली का प्रावधान।

Hindi News / Sawai Madhopur / सवाईमाधोपुर बाइपास लाइन के लिए 252 करोड़ मंजूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.