रैगांव उपचुनावः 70 जाति वर्ग के मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

मुद्दे होते जा रहे हैं हवा हवाई, जातीय होता जा रहा है चुनावी रण
सर्वाधिक मतदाता ब्राह्मण और चौधरी

सतना. रैगांव विधानसभा में अब चुनाव प्रचार अपने पूरे रंग में आ गया है। सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर कर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में जहां उनके स्टार प्रचारक लगातार दौरे कर रहे हैं तो संगठन भी ताकत लगाए हुए हैं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने जनसंपर्क में लगे हैं। इस दौरान पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान में जातीय समीकरणों पर भी फोकस कर रखा है। दलों ने जो जातीय समीकरण तैयार किये हैं उसके अनुसार रैगांव विधानसभा में 70 जाति-वर्ग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा में सर्वाधिक मतदाता ब्राह्मण और चौधरी वर्ग के हैं।
यह है स्थितियां

रैगांव विधानसभा को लेकर पार्टियों ने जाति वर्ग के आधार पर जो संभावित मतदाताओं की संख्या तैयार की है उसके अनुसार यहां सबसे ज्यादा ब्राह्मण वोटर 38 हजार हैं। इसके बाद चौधरी मतदाताओं की संख्या 26 हजार है। पांच अंकों की संख्या छूने वाले वर्ग के मतदाताओं की जो संख्या आंकलित की गई है उसके अनुसार क्षत्रिय 24 हजार, कुशवाहा 20 हजार, कोल 15 हजार हैं।
इनकी संख्या चार अंकों में

अन्य जाति वर्ग के मतदाताओं का अनुमान पार्टियों ने जो लगाया है उनमें चार अंक के मतदाता संख्या में बागरी 7 हजार, दाहिया साढ़े 5 हजार, विश्वकर्मा 54 सौ, लोधी 48 सौ, प्रजापति 42 सौ, डोहर 41 सौ, कोरी 41 सौ, सेन 35 सौ, साहू 35 सौ, यादव 33 सौ, बंगाली 29 सौ, रजक 25 सौ, पाल 22 सौ, गुप्ता 22 सौ, मुस्लिम 21 सौ, गोड़ 19 सौ, ढीमर 17 सौ, केवट 17सौ, सोनी 17 सौ, पटेल 14 सौ, नामदेव 13 सौ शामिल है।
इनकी संख्या तीन अंकों में

जिस वर्ग के मतदाताओं की संख्या पार्टियों ने तीन अंकों में आंकी है उनमें बंसल 9 सौ, बारी 9 सौ, श्रीवास्तव 7 सौ, फौत 6 सौ, बाल्मीकि 6 सौ, बरगाही 6 सौ, जैसवाल 4 सौ, कपड़िया 3 सौ, लोनिया ढाई सौ, सूर्यवंशी ढाई सौ, चौरसिया दो सौ, कचेर दो सौ, बहेलिया 2 सौ, महापात्र डेढ़ सौ, जैन डेढ़ सौ, अग्रवाल डेढ़ सौ, माली सवा सौ, डांगी सवा सौ बताए गए हैं। इनकी संख्या दो अंकों में दो अंकों में जिन मतदाताओं की संख्या आंकी गई है उनमें लखेरा लगभग 90, भुजवा 80, जोशी 70, बेड़िया 70, बेलदार 70, राव 60, गोस्वामी 60, गुर्जर 50, कंजड़ 40, इसाई 30, भट्ट 25, भरभुजा 25, पुरवार 20, पंजाबी 13, हलवाई 13, ताम्रकार 12व बैरागी 10के लगभग बताए गए हैं।
इनकी संख्या एक अंक में

कई जाति वर्ग के मतदाता ऐसे आंकलित किये गये हैं जिनकी संख्या एक अंक में मानी गई है। इनमें मांझी, नेपाली, सिन्हा, खटिक, मजूमदार, बेलकैत, बैगा, वासुदेव और गंधर्व शामिल है।
जातीय समीकरण रखेंगे मायने

पार्टियों ने जाति वर्ग के अनुसार जो संख्या तैयार की है वह उनके अपने सर्वे के आधार पर है। हालांकि सर्वे की इस संख्या से वास्तविक संख्या में कुछ अंतर हो सकता है। माना जा रहा है कि इस चुनाव में यह आंकड़े काफी मायने रखेंगे। इसी के आधार पर वे अपनी रणनीति भी तैयार कर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.