सतना

Lok Sabha Election 2024 : बड़े फैसले लेगी बीजेपी! जेपी नड्डा ने साफ बताया- क्यों चाहिए बहुमत

प्रदेश में लोकसभा चुनावों Lok Sabha Election 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग के पहले जेपी नड्डा ने एमपी में मंगलवार को तूफानी चुनावी दौरा किया। उन्होंने प्रदेश में तीन जगहों— टीकमगढ़, रीवा और सतना में जनसभाओं को संबोधित किया। सतना में जेपी नड्डा ने साफ शब्दों में बताया कि बीजेपी को बहुमत क्यों चाहिए।

सतनाApr 25, 2024 / 12:03 pm

deepak deewan

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावों में बीजेपी अबकी बार 400 बार का नारा दे रही है। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी जनसभाओं में कह रहे हैं कि अभी तक जो किया वह तो ट्रेलर है, असल काम तो अभी बाकी है। पीएम नरेेंद्र मोदी और बीजेपी विशाल बहुमत क्यों चाहते हैं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एमपी में इसका खुलासा कर दिया।
प्रदेश में लोकसभा चुनावों Lok Sabha Election 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग के पहले जेपी नड्डा ने एमपी में मंगलवार को तूफानी चुनावी दौरा किया। उन्होंने प्रदेश में तीन जगहों— टीकमगढ़, रीवा और सतना में जनसभाओं को संबोधित किया। सतना में जेपी नड्डा ने साफ शब्दों में बताया कि बीजेपी को बहुमत क्यों चाहिए।
जेपी नड्डा ने सतना में केंद्र की BJP सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कई असंभव जैसे कार्य कर दिखाए हैं। आपने बहुमत दिया और केंद्र में स्थिर सरकार बनी तो हमने बड़े निर्णय भी लिए।
कश्मीर में धारा 370 खत्म करने, तीन तलाक, नागरिकता कानून जैसे मुद्दों पर हमने बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए। अर्थव्यवस्था में हम ब्रिटेन को पीछे छोड़ विश्व में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। नड्डा ने दोबारा इस बात पर जोर दिया कि केंद्र में बहुमत की स्थिर सरकार बड़े निर्णय ले सकती है।
जेपी नड्डा ने कहा कि एक देश, दो निशान, दो विधान, दो प्रधान अब नहीं चलेगा। धारा 370 खत्म करके बीजेपी ने एक देश एक निशान एक विधान एक प्रधान के सपने को सच कर दिखाया है।
सतना के बीटीआई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने पर 2027 में हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएंगे। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह को एक बार फिर जिताने की अपील की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.