बोले CM शिवराज, कोरोना पर काबू पाने को कराएं ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण

-CM शिवराज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की अधिकारियों संग वार्ता-सीएम के निर्देश पर बढ़ा टीकाकरण का लक्ष्य

<p>वीडियो कांफ्रेसिंग से सतना के अधिकारियों को निर्देशित करते सीएम शिवराज सिंह चौहान</p>
सतना. जिले के अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेसिंग में CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते केस पर गहरी चिंता जताने के साथ ही इस पर काबू पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण का निर्देश दिया। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने को कहा।
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी हो चला है। इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन भी सख्त कदम उठा रहा है। मुख्यमंत्री संग बैठक के बाद आज गुरुवार को और अधिक से अधिक टीकाकरण के निर्देश दिए गए। इसके तहत आज 41 सौ टीकाकरण जिले भर में कराने का लक्ष्य रखा गया। लोगों को सभी केंद्रों में पहुंचकर कोरोना का टीका लगाने कहा गया है। यह टीकाकरण जिले के 25 टीकाकरण केंद्रों में किया जाएगा जिसमें सबसे ज्याद जिला अस्पताल में ही चार सौ लोगों को एक दिन में टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। बताया गया है कि आवश्यकता होने पर संख्या अगले सेशन में बढ़ाई जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.