चोरी गए बल्कर के साथ आरोपी गिरफ्तार

– मैहर कोतवाली पुलिस की कार्रवाही

सतना. मैहर कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुए बल्कर के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे कार्रवाही के बाद शनिवार को अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
बताया गया है कि 27 जुलाई को अमरपाटन निवासी राजेश ताम्रकार पुत्र केदार प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बल्कर एमपी 19 एचए 5990 को ड्राइवर नवी वक्श 20 जुलाई को सरलानगर सीमेन्ट फैक्ट्री गेट 2 के बाहर खड़ा कर ईद मनाने घर चला गया था। 26 जुलाई को वापस आकर देखा तो बल्कर वहां नहीं था। शिकायत की जांच पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 379 के तहत अपराध कायम किया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक विद्याधर पाण्डेय ने उप निरीक्षक हेमंत शर्मा, प्रधान आरक्षक अनूप सिंह, तरुणेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, शिवम तिवारी, आरक्षक अनिल द्विवेदी की टीम को तलाश में लगाया। पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही कैमरे, टोल नाकों की फुटेज, मुखबिर तंत्र की सूचना की मदद से चोरी गया बल्कर ग्राम गोदिन के पास गोरसरी रोड बदेरा से जब्त कर लिया। बल्कर के साथ उसे चोरी करने का आरोपी नीलेश सिंह गोंड़ उर्फ बड़ा भैया पुत्र अर्जुन सिंह गोंड़ (22) निवासी पडऱेही थाना कैमोर जिला कटनी भी पकड़ा गया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने 22 व 23 जुलाई की रात बल्कर चोरी किया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी है। जिसके विरुद्ध थाना कैमोर, विजयराघवगढ़ एवं थाना बदेरा में पूर्व से वाहन चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.