सम्भल

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2020 के लिए नए दिशा-निर्देश जारी

-प्रशासन ने दिए यूपी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा निर्देश -पारदर्शिता के आधार पर सर्वे कर वोट बनाएं,राजनीति में न फंसें

सम्भलOct 28, 2020 / 10:56 am

Mahendra Pratap

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2020 के लिए नए दिशा-निर्देश जारी

संभल. यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2020 की तैयारियां तेज हो गईं है। संभल एसडीएम ने यूपी ग्राम पंचायत चुनाव का लेकर बीएलओ और सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत चुनाव में उम्मीदवार, मतदाता जहां अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं वहीं प्रशासन बिना किसी विध्न के चुनाव हो जाए इसलिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना नहीं चाहता है। ब्लॉक बनियाखेड़ा के सभागार में संभल एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित ने कहा कि पंचायत चुनाव आ रहा है। चुनाव की घोषणा होने से पहले ही बीएलओ और सुपरवाइजर पारदर्शिता के आधार पर सर्वे कर लोगों के वोट बनाएं। गांव की राजनीति में न फंसें। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के आधार पर कार्य करें। कहीं कोई परेशानी सामने आती है तो तत्काल संबन्धित अधिकारी को जानकारी दें। उसके बाद सम्बधित अफसर उस समस्या पर विचार विमर्श कर उसका निदान करेंगे। इस मौके पर रजिस्ट्रार कानूनगो सतीश यादव, एडीओ पंचायत दिग्विजय सिंह ने भी दिशा निर्देश दिए।

Home / Sambhal / यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2020 के लिए नए दिशा-निर्देश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.