UP Board Result 2020 10वीं में साहिल तो 12वीं में राखी बनी सहारनपुर टॉपर

UP Board Result 2020 सोफिया हिंदी मीडियम के साहिल ने प्राप्त किए 91.67 ताे डीसी जैन इंटर कॉलेज सरसावा की राखी के आए 88.60 प्रतिशत अंक

<p>saharanpur toppers</p>
हाई स्कूल में वंश त्यागी 91.17 प्रतिशत के साथ रहे दूसरे स्थान पर तो अर्पित ने 90.83% अंक लाकर पाया तीसरा स्थान
up board result 2020. up board result

इंटर में दिव्या 86.20 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही ताे मैत्रेयी ने 85.40 प्रतिशत अंकों के साथ पाया तीसरा स्थान

up board result 2020 class 12
सहारनपुर। सोफिया हिंदी मीडियम स्कूल के साहिल ने हाई स्कूल में 91.67 फ़ीसदी और डीसी जैन इंटर कॉलेज की राखी ने इंटरमीडिएट में 88.60 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया है। सहारनपुर जिले में हाई स्कूल का रिजल्ट 88.99 और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 80.20 रहा। अगर प्रदेश के चश्में से देखा जाए तो सहारनपुर हाई स्कूल में दसवें नंबर पर और इंटरमीडिएट में 31 वें नंबर पर रहा है।
यह भी पढ़ें

कपड़ों की फेरी लगाने वाले के बेटे ने किया जिला टॉप

शनिवार को जैसे ही यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम आए तो साइबर कैफे पर लंबी-लंबी कतारें लग गई। सहारनपुर में जब टॉपर्स की तलाश की गई तो पता चला कि सोफिया हिंदी मीडियम के छात्र साहिल ने हाई स्कूल टॉप किया है। साहिल ने 91.67% अंक पाकर अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया। जब इंटरमीडिएट की बारी आई तो पता चला कि देहात बाजी मार गया और सरसावा के डीसी जैन इंटर कॉलेज की छात्रा राखी ने 88. 60 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप कर दिया।
यह भी पढ़ें

Meerut अंशु ने हाईस्कूल में किया जनपद टॉप, आयुषी ने इंटर में मारी बाजी

टॉपर से आगे की सूची में हाई स्कूल में नेशनल मॉडल इंटर कॉलेज नागल के वंश त्यागी का नाम है जिन्होंने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वंश ने हाई स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि एसजेएसबीएम इंटर कॉलेज गंगोह के अर्पित सैनी ने 90.83 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें

तेल की बढ़ती कीमतों पर सपाईयों ने भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विराेध

इसी तरह से अगर इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर नजर डाली जाए तो बाबा लाल दास रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा दिव्या ने 86.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है और आदर्श इंटर कॉलेज बड़गांव की मैत्रेेयी ने 85.40 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.