गेहूं की फसल काट रहे तीन भाइयों ने गुलदार ने हमला बोला, दो भाइयों ने भागकर बचाई जान

Highlights
सहारनपुर के बेहट क्षेत्र की घटनाघटना के बाद से दहशत में ग्रामीण

<p>इलाज कराता साहवेज</p>
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) बेहट क्षेत्र के गांव जसमोर में एक गुलदार ( Guldar ) ने तीन भाइयों पर जानलेवा हमला बोल दिया। इनमें से एक भाई इस हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि दो भाइयों ने भागकर अपनी जान बचाई। गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल होने वाले भाई को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनेगा अंतरराष्ट्रीय रामायण संग्रहालय, एक ही स्थान पर होंगे प्रभु श्रीराम के सभी रूपों के दर्शन

घटना रविवार शाम की है जसमोर निवासी मोहम्मद इसरार के तीन बेटे सावेज, इंतजार और शमीम अपने खेत पर गेहूं की फसल काट रहे थे। बताया जाता है कि फसल काटते हुए एक भाई सावेज खेत में खड़े अमरूद के पेड़ के पास गया और अमरूद तोड़ने लगा। इसी दौरान गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। गुलदार के हमले में सावेज गंभीर रूप से घायल हो गया। गुलदार को देख दूसरे भाइयों ने शोर मचा दिया। दोनों भाइयों ने शोर मचाया तो गुलदार ने इन पर भी हमला बोलने की कोशिश की लेकिन किसी तरह दोनों भाइयों ने भागकर अपनी जान बचाई। जब गुलदार के हमले की खबर गांव में पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगल में पहुंच गए और हमले में गंभीर रूप से घायल हुए शावेज को अस्पताल लेकर पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने शावेज को हायर सेंटर रेफर कर दिया जिला अस्पताल में सावेज का उपचार हुआ है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.