कोरोना से युवक की हुई मौत, होम क्वॉरंटीन मां ने भी तोड़ा दम

स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा के साथ कराया अंतिम संस्कार

<p>Youth dies from Corona</p>

बीना. मस्जिद वार्डनिवासी एक युवक के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद भोपाल हमीदिया में भर्ती किया गया था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की सूचना के कुछ देर बाद ही होम क्वॉरंटीन मां का भी आक्समिक निधन हो गया।
डॉ. अवतार सिंह यादव ने बताया कि मस्जिद वार्ड निवासी 40 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव युवक का इलाज हमीदिया में चल रहा और इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। परिवार के सभी सदस्यों को होम क्वॉरंटीन किया गया था, जिसमें 70 वर्षीय युवक की मां भी शामिल थीं और वह पहले से बीमार थीं, जिनका बुधवार की दोपहर निधन हो गया। होम क्वॉरंटीन होने के कारण उनका अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पीपीइ किट पहनकर कुछ परिजनों की मौजूदगी में कराया। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. यादव, वाहन चालक प्रभुदयाल तिवारी, हितेश गोस्वामी पीपीइ किट पहनकर पहुंचे थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही युवक के चचेरे भाई का निधन भी कोरोना से हुआ था और परिवार के अन्य सदस्य भी पॉजीटिव निकले हैं। साथ ही कोरोना से इस सप्ताह की यह तीसरी मौत है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.