दूरी कम करने के लिए जंक्शन से छिन सकती है साबरमति एक्सप्रेस

गुना-ग्वालियर लाइन पर इलेक्ट्रिक लाइन तैयार

<p>Sabarmati Express may be snatched from junction to reduce distance</p>

बीना. गुना से ग्वालियर के बीच शनिवार को पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ा, जिसके बाद यह लाइन टे्रनों को चलाने के लिए तैयार है। इस रूट पर इलेक्ट्रिक लाइन तैयार होने के बाद से कानपुर, झांसी, बीना के रास्ते गुना की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए बीना नहीं लाया जाएगा औन इन्हें सीधे शिवपुरी के रास्ते गुना से निकाला जाएगा। जिसके चलते एक बार फिर साबरमति एक्सप्रेस जंक्शन से छीने जाने का खतरा मंडराने लगा है। गौरतलब है कि ग्वालियर, झांसी, बीना से गुना होकर जाने वाली ट्रेनों की दूरी कम करने के लिए रेलवे पहले से ही योजना बना रहा है। शिवपुरी से होकर एक्सप्रेस ट्रेनों की दूरी में अंतर आएगा। इसके लिए रेलवे अधिकारी साबरमति एक्सप्रेस को बीना से छीनकर सीधा गुना से चलाने पर विचार कर रही है। इसके पहले भी करीब दो वर्ष पहले इन ट्रेनों को डायवर्ट करने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन स्थानीय स्तर पर विरोध होने व तत्कालीन सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने रेलमंत्री से चर्चा करके इस ट्रेन को यथावत रखा था।


यह ट्रेनें की जा चुकी हैं डायवर्ट
ट्रेन का समय बचाने के लिए पहले ही जंक्शन से गोंडवाना एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, दयोदय एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस को वाया मालखेड़ी डायवर्ट किया था, लेकिन शहर व आसपास के लोग इस ट्रेन से तो यात्रा कर भी लेते हैं, लेकिन साबरमति एक्सप्रेस को यदि डायवर्ट किया तो सैकड़ों यात्री जो इस ट्रेन से यात्रा करते हैं उन्हें निश्चित ही परेशानी होगी है। शहर की जनता ने ट्रेन के डायवर्ट होने की सुगबुगाहट होते ही सांसद व रेलमंत्री से ट्रेन डायवर्ट न करने की मांग की है, जिससे लोग इस ट्रेन से सीधी अयोध्या व अहमदाबाद जैसे शहरों की यात्रा कर सकें।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.