सागर

कोरोना हुआ बेकाबू, 32 नए मरीज आए सामने, ग्रामीण क्षेत्रों में भी पसारे पैर

दो दिन में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 54 पर

सागरApr 14, 2021 / 10:08 pm

sachendra tiwari

Corona patient number reached 54 in two days

बीना. अब शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है, लेकिन लोग गंभीर नहीं हो रहे हैं। कोरोना अभी तक के सबसे अधिक मरीज एक दिन में ३२ सामने आए हैं। दो दिन में संख्या ५४ पर पहुंच गई है। अब लोगों को संभलने की जरूरत है, यदि नहीं संभले तो स्थिति गंभीर हो जाएगी।
डॉ. अवतार सिंह यादव ने बताया कि बुधवार को सिविल न्यायालय के एक ४३ वर्षीय स्टेनों निवासी प्रताप वार्ड की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जिससे न्यायाधीश सहित अन्य स्टाफ को क्वॉरंटीन किया गया है। वहीं ३० वर्षीय पुरुष रेलवे कॉलोनी, २० वर्षीय महिला किर्रावदा, १८ वर्षीय युवती बरदौरा, ३० वर्षीय पुरुष शारदा कॉलोनी, २१ वर्षीय महिला गांधी वार्ड, ३० वर्षीय चंद्रशेखर वार्ड, २९ वर्षीय नर्स सिविल अस्पताल, २३ वर्षीय महिला जगराई, २० वर्षीय महिला हड़कल, १९ पुरुष युवक भगवतसिंह वार्ड, २८ वर्षीय पुरुष बीओआरएल, २७ वर्षीय महिला गुनगी, ३० वर्षीय महिला खिरिया वार्ड, २३ वर्षीय महिला बिलगैंया वार्ड, २२ वर्षीय महिला कुरुआ, २३ वर्षीय युवक वीरसावरकर वार्ड, ३२ वर्षीय युवक पुष्पबिहार कॉलोनी, २९ वर्षीय महिला पूर्वी रेलवे कॉलोनी, २९ वर्षीय पुरुष रामसागर, ३६ वर्षीय पुरुष, ५३ वर्षीय पुरुष, ५५ वर्षीय पुरुष वृंदावनधाम कॉलोनी, ५६ वर्षीय पुरुष खिरिया वार्ड, ५५ वर्षीय पुरुष पाठक वार्ड, ७४ वर्षीय पुरुष और ३० वर्षीय पुरुष रेलवे कॉलोनी की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन निकल रहे मरीज
ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन मरीज सामने आ रहे हैं और बुधवार को भी छह मरीज सामने आए हैं। इसके बाद भी अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में ध्यान नहीं दे रहे हैं और लोग वहां बड़े आयोजन भी कर रहे हैं। साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात से आने वाले लोग भी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।
शहर में अभी भी बरती जा रही लापरवाही
शहर में अभी भी लापरवाही जारी है और कई लोग भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क नहीं लगा रहे हैं। दुकानों पर एक साथ बड़ी संख्या में लोग खरीदी कर रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Home / Sagar / कोरोना हुआ बेकाबू, 32 नए मरीज आए सामने, ग्रामीण क्षेत्रों में भी पसारे पैर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.