१00 रुपए में फेरीवाले को बेंचते थे एक हजार की साड़ी

समान पुलिस की पूछताछ में गिरोह ने किया खुलासा, सतना कोतवाली में पकड़े गए बदमाशों को पुलिस ने लिया रिमांड

<p>Used to sell hawkers for 100 rupees for a thousand rupees,Used to sell hawkers for 100 rupees for a thousand rupees,Used to sell hawkers for 100 rupees for a thousand rupees,Used to sell hawkers for 100 rupees for a thousand rupees,Used to sell hawkers for 100 rupees for a thousand rupees,Used to sell hawkers for 100 rupees for a thousand rupees,Used to sell hawkers for 100 rupees for a thousand rupees</p>
रीवा। शहर के रेडीमेड कपड़ों की दुकानों को निशाना बनाकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले शातिर बदमाशों की गैंग ने पुलिस पूछताछ में वारदात से जुड़ी अहम जानकारियां पुलिस को दी है। यह गिरोह काफी शातिर था और रेकी करने के बाद दुकानों में घटनाओं को अंजाम देता था।
शहर में आधा दर्जन घटनाओं को दिया है अंजाम
शहर के भीतर रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले बदमाश सतना सिटी कोतवाली थाने में मार्च माह में पकड़े गए थे जिनके कब्जे से चोरी गई साडिय़ां बरामद हुई थी। पकड़े गए बदमाशों को समान थाने की पुलिस ने न्यायालय से पूछताछ के लिए रिमांड में लिया है। इस गिरोह ने पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किये है। गिरोह का सरगना कृष्णपाल दोहर पिता रामलहोदर निवासी सतना है जो अपनी जीप से पूरी वारदात को अंजाम देता था। गिरोह में उनके तीन अन्य सदस्य शामिल थे।
बुकिंग के बहाने घूमकर करते थे रेकी
आरोपी अपनी गाड़ी में बुकिंग लेकर जाता था और इसी बहाने वह अलग-अलग स्थानों में दुकानों रेकी करता था। ऐसी दुकानों को टारगेट करता था जो बाजार अलग मोहल्लों में स्थित है। बाद में अपने गिरोह के साथ आकर उनमें वारदात को अंजाम देता था। दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर उसकी आड़ में ताला तोड़ता था और सारी साडिय़ां गाड़ी भरकर चंपत हेा जाता था।
शहर में की है ६ वारदातें
इस गिरोह ने अकेले समान थाना क्षेत्र के नेहरु नगर, शारदापुरम सहित अन्य स्थानों में चार घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके अतिरिक्त सिविल लाइन व सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक-एक घटना की थी। गिरोह में उसके अलावा आशीष दोहर पिता गनपत निवासी बांधी थाना सभापुर, तेज दोहर उर्फ दयाराम पिता रामभैया निवासी लालपुर थाना कोलगवां,कमलेश दोहपर पिता बाबूलाल निासी छुलहनी थाना कोलगवां शामिल है। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर गिरोह के संबंध में जानकारियां जुटा रही है।

फेरी वाले से थी बदमाशों की सेटिंग
गिरोह का सरगना कृष्णपाल दोहर पहले सब्जी बेंचने का कारोबार करता था। उसकी मुलाकात फेरी व्यापारी नारायण साहू निवासी पथरहा थाना मनगवां से हुई थी जिसने उससे चोरी की साडिय़ां खरीदने का सौदा किया। उसके बाद आरोपी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गिरोह तैयार किया और दुकानों में चोरियां शुरू कर दी। अकेले सतना जिले के नागौद, उचेहरा, कोठी, जैतवारा, सज्जनपुर में 15 वारदातों को अंजाम दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.