रीवा

दीपावली पर घर पहुंचना होगा आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

त्यौहार में यात्रियों को रेला, आज रीवा-भोपाल के लिए चार ट्रेन होंगी रवाना, दोपहर ३ बजे कोटा के लिए स्पेशल ट्रेन,भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन में जारी किया अलर्ट

रीवाOct 25, 2019 / 06:44 pm

Balmukund Dwivedi

Railways run special train on Deepawali

रीवा. दीपावली पर्व में बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ चल रही है। स्लीपर में जनरल जैसे हालत हैं। एसी कोच में भी लोग वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रहे हैं। इसे देखते हुए रीवा-हबीबगंज भोपाल के बीच आज चार ट्रेन रवाना होंगी, इनमें दो ट्रेन सुविधा स्पेशल एवं दो नियमित ट्रेन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आंनद विहार, रीवा-आबेंडकर नगर और जबलपुर-रीवा टे्रनों में भीड़ चल रही है। प्रदेश की राजधानी से दीपावली पर्व मनाने बड़ी संख्या में लोग घर लौट रहे हंै। इससे रीवा-भोपाल के बीच यात्रियों का काफी दबाब है। इससे देखते हुए रेलवे ने 26 अक्टूबर को दो नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त एक सुविधा स्पेशल एवं और एक दीपावली स्पेशल ट्रेन चलाई है। इनमेंं सबसे पहले आज सुबह 10 बजे रीवा-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके बाद सुबह 10.25 में सुविधा स्पेशल है। दोपहर 1.45 में हाली-डे स्पेशल और रात में 8.05 में रेवांचल सुपरफॉस्ट रवाना होगी। इसी तरह हबीबगंज से 26 अक्टूबर को सुबह 9.40 एवं रात 10.05 को रेवांचल एवं 11.45 में हाली-डे स्पेशल रीवा के लिए रवाना होगी। वहीं 25 अक्टूबर को शुक्रवार को सुविधा स्पेशल 11.45 से रवाना होकर सुबह 9.30 बजे रीवा पहुंचेगी।
समय में शेड्यूल नहीं होने से यात्री परेशान
दीपावली स्पेशल संचालन को लेकर ट्रेनों के समय में शेड्यूल नहीं होने के कारण यात्रियों क ो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं रेलवे को भी ट्रेन चलाने के बावजूद यात्री नहीं मिलने से राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है। बताया जा रहा दीपावली के पहले चलने वाली किसी भी ट्रेन की जानकारी समय से पहले नहीं हो सकी है।
एक फेरा चलाई रीवा-कोटा स्पेशल
प्रयोग के तौर में चलाई गई रीवा-कोटा में यात्रियों को काफी रुझान मिला है। यात्रियों की मांग को देखते हुए दीपावली में रीवा-कोटा स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है। यह टे्रन शुक्रवार को 22.25 से कोटा से रवाना होकर २६ अक्टूबर को दोपहर 12.45 पर रीवा पहुंचेगी। इसके बाद रीवा से दोपहर ३ बजे कोटा के लिए प्रस्थान करेगी। पहलीबार दीपावली में रीवा-कोटा स्पेशल चलाई जा रही है।
स्टेशन में अलर्ट
त्यौहार के चलते स्टेशन में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। इसके तहत रीवा से जाने वाली ट्रेनों में विशेष चेकिंग आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही स्टेशन में यात्रियों से पूछतांछ की जा रही है।

Home / Rewa / दीपावली पर घर पहुंचना होगा आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.