UPPSC PCS 2019 Final Result जारी, चयनित उम्मीदवारों की सूची यहां से करें डाउनलोड

UPPSC PCS Exam 2019 Final Result:
कंबाइंड स्टेट / अपर सबोर्डिनेट सर्विसेस परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी
पीसीएस के 19 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं।

<p>UP TOP 10: UPPSC पीसीएस मेंस में सफल कैंडिडेट्स के इंटरव्यू की तारीख घोषित</p>

UPPSC PCS 2019 Final Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड स्टेट / अपर सबोर्डिनेट सर्विसेस परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। फाइनल रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम और श्रेणी के अनुसार लिस्ट बनाई गई है।

Click Here For Check Selected Candidates List

बता दें कि पीसीएस के 453 रिक्त पदों के मुकाबले 434 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। पीसीएस के 19 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं। नोटिस के अनुसार, अंतिम रूप से सफल जिन उम्मीदवारों के सामने प्रोविजनल शब्द लिखा है, उन्हें तय समय के भीतर वांछित अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा, उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक और श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

पीसीएस 2019 की लिखित परीक्षा के नतीजे 24 दिसंबर, 2020 को जारी किए गए थे। लिखित परीक्षा में कुल 811 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया था। साक्षात्कार 28 जनवरी से 4 फरवरी, 2021 तक आयोजित किए गए।

How To Check UPPSC PCS Exam 2019 Final Result:
पीसीएस 2019 फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध सेलेक्टेड कैंडिडेट्स लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर रिडाइरेक्ट किया जाएगा। यहां उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम और केटेगरी के अनुसार लिस्ट उपलब्ध कराई गई है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.