CLAT 2018 के नतीजे हुए घोषित,जयपुर की अमन गर्ग ने किया टॉप,यहां देखें परिणाम

CLAT 2018 के नजीजे हुए घोषित,जयपुर की अमन गर्ग ने किया टॉप

जयपुर
नेशनल लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2018 के नतीजे आज जारी हो गए है। नतीजों के जारी होने के बाद छात्रों को देश के 19 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि महाविद्यालयों में दाखिला लेने का रास्ता खुल गया है। जिन छात्रों ने नेशनल लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का टेस्ट दिया है वे CLAT की आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर चेक कर सकते हैं। जयपुर के
अमन गर्ग ने CLAT में किया टॉप
READ: आईबी के आईजी के बाद अब एसीबी के बड़े अधिकारी की गाड़ी ले गए चोर, पुलिस के मुंह पर पोती ‘कालिख’
ऐसे करे अपना रिजल्ट चेक
-सबसे पहले clat.ac.in पर क्लिक करे।
– अपना नाम/अभिवावक नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर डालें
– इसके बाद फोटो मे दिया गया कैप्चा कोड डालना ना भूले और लॉग इन करें।
– आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
READ: भाई-भाभी के पास रहकर पढ़ाई कर रही लड़की काे प्रेम जाल में फंसाकर पड़ोसी ने किया घिनाैना काम

इतने परीक्षार्थीयों ने दिया टेस्ट

गौरतलब है कि देश भर में करीब 54000 अभ्यर्थियों ने 19 विधि महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विधि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए टेस्ट दिया था। नेशनल यूनिवर्सिटी आफ एडवान्स्ड लीगल स्टडीज ने निजी फर्म मेसर्स सिफी टेक्नोलॉजीस लिमिटेड के सहयोग से 13 मई को क्लैट की परीक्षा आयोजित की थी।
READ: OMG: कोटा में चौंकाने वाला मामला: पित्त की थैली से निकले इतने पत्थर कि गिनते-गिनते थक गए डॉक्टर

क्लैट का 13 मई को टेस्ट होनेे के बाद ही यह काफी विवादों में रही। परीक्षार्थीयों ने परीक्षा को लेकर देशभर की अदालतों में याचिका दायर की थी।परीक्षार्थीयों ने टेस्ट कई तकनीकी एवं खामियां होने का आरोप लगााया। परीक्षा के तुरंत बाद ही परीक्षार्थीयों ने CLAT टेस्ट मेें हुई खामियों को लेकर देश के छह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा को रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी।
READ: राजस्थान में पलटा मौसम, अंधड़ के बाद बारिश, एक की मौत, 3 तीन डिग्री गिरा पारा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.