CBSE 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए मार्क्स वेरिफिकेशन शुरू, ऐसे करें आॅनलाइन अप्लाई

CBSE 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए आॅनलाइन मार्क्स वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू हो गई है

<p>CBSE 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए मार्क्स वेरिफिकेशन शुरू, ऐसे करें आॅनलाइन अप्लाई</p>

CBSE 10वीं—12वीं के छात्रों के लिए आॅनलाइन मार्क्स वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 2018—19 के लिए 10th और 12th Exam देने वाले छात्रों के लिए Marks Re-Verification प्रक्रिया Online Application के तहत 1 जून से शुरू हो चुकी है तथा अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 जून है। इसके लिए सीबीएसई की ओर से Schedule भी जारी किया गया है।

 

खुशखबरी! अब 10वीं-12वीं में 75 फीसदी अंक लाने पर फ्री मिलेगी कॉलेज शिक्षा

 


26 और 29 मई को जारी हुए थे रिजल्ट
CBSE की ओर से revaluation, verification of marks प्रोसेस शुरू कर दी गई है जिसके लिए छात्र आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए छात्र सीबीएसई की आॅफिशियल वेबसाइट http://cbse.nic.in/newsite/rchk2018.htm पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस साल सीबीएसई 12th रिजल्ट May 26 और 10th रिजल्ट May 29, 2018 को जारी किए गए थे।

 

 

DU Admission 2018: लड़कियों के लिए हैं शानदार कॅरियर बनाने वाले ये दो खास कोर्स


500 रुपए है फीस
सीबीएसई 10वीं कक्षा के छात्रों अपने मार्क्स का re-verification कराने के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट के 500 रुपए फीस के रूप में देने होंगे। वहीं, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए यह फीस 700 रुपए प्रति सब्जेक्ट है। यह प्रोसेसिंग फीस आप Credit/Debit Cards/ Net banking द्वारा 7 जून तक जमा करवा सकते हैं। इसके बाद आपके मार्क्स की चेकिंग शुरू की जाएगी। एप्लीकेशन में छात्र अपनी मार्कशीट की फोटोकॉपी 15 से 16 जून तक जमा करवा सकते हैं।

 

राजस्थान 12वीं बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट 2018 मोबाइल पर बिना इंटरनेट ऐसे देखें

 

21 से 22 जून तक re-evaluation
छात्र अपने मार्क्स की re-evaluation June 21 to June 22, 2018 तक करवा सकते हैं। इस प्रोसेसिंग के लिए फीस 100 रुपए रखी गई है तथा फीस 25 जून 2018 तक जमा कराई जा सकती है। गौरतलब है इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा में 90 हजार से अधिक स्टूडेंट्स बैठे थे जिनके परिणाम जारी हो चुके हैं। वहीं, 10वीं बोर्ड की परीक्षा 1.86 लाख विद्यार्थियों ने दी थी जिसका परिणाम 29 मई को जारी किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.