रिजल्‍ट्स

असम 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में लड़कों ने मारी बाजी, देखिए मेरिट लिस्ट

Assam HSLC 10th results 2018 जारी कर दिए गए हैं जिसमें पासिंग परसेंटेज बढ़ा है

May 25, 2018 / 11:24 am

Anil Kumar

असम 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में लड़कों ने मारी बाजी, देखिए मेरिट लिस्ट

असम सीनियर सैकंडरी बोर्ड यानी Assam Board of Secondary Education ने Assam HSLC 10th results 2018 जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड ने इन परिणामों को अपनी आॅफिशियल वेबसाइट resultsassam.nic.in पर जारी किया है। यहां जाकर आप Assam HSLC 10th results चेक करके उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। असम 10वीं बोर्ड परीक्षा 2018 में इस बार लड़कों ने बाजी मारी है। असम बोर्ड 10वीं के परिणाम आप sebaonline.org वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों में इनमें से 59 प्रतिशत लड़के और 53.23 प्रतिशत लड़किया हैं।

 

 

इन्होंने किया टॉप
1. रक्तिम भुयान ने 593 अंकों के साथ टॉप किया है।
2. असम 10वीं बोर्ड टॉपर्स लिस्ट में दूसरे स्थान पर अबिनाश कालिता और प्रीतपाल बेजबरुहा रहे। दोनों ने 592-592 अंक प्राप्त किए हैं।
3. सुल्ताना अयिशाह सिद्दिकी, जिन्ती देवी और अर्बी चालिहा 591 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इंग्लिश मीडियम से इन्होंने किया टॉप
1. रक्तिम भुयान ने 593 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
2. दूसरे स्थान अर्बी चालिहा रही जिन्हेांने 591 अंक प्राप्त किए हैं
3. तीसरे स्थान पर ऋटिक श्याम सैकिया रहीं जिन्हेांने 590 अंक प्राप्त किए हैं।


असमीज मीडियम से ये रहे टॉप
1. प्रीतपल बेजबरुहा प्रथम स्थान रहीं। इन्हांने 592 अंक प्राप्त किए हैं।
2. सीमा क्वीन कश्यप दूसरे स्थान रहीं। इन्होंने 590 अंक प्राप्त किए हैं।
3. देबाशीश भारद्वाज 590 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।


ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
– sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर जाएं

– High School Leaving Certificate Examination (HSLC & AHM) Results, 2018, Assam लिंक पर क्लिक करें

– अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा जिसका प्रिंट आउट ले लेवें।


इतने स्टूडेंट्स हुए पास
Assam HSLC 10th Exam 2018 में परीक्षा देने के लिए 3,37,570 स्टूडेंट्स बैठै थे जिनमें से 1,89,191 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से कुलमिलाकर 56.04% विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से अच्छा रहा है। इनमें से 59 प्रतिशत लड़के और 53.23 प्रतिशत लड़किया हैं। इस बार परीक्षा देने वाले कुल 9343 में से 4604 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 25 की डिस्टिंक्शन आई है। स्टूडेंट्स की कॉपियों की री-चेकिंग के लिए प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है जिसके लिए आवेदन 15 दिन के भीतर किया जा सकता है।

Home / Education News / Results / असम 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में लड़कों ने मारी बाजी, देखिए मेरिट लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.