धर्म और अध्यात्म

संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा…

8 Photos
Published: April 27, 2021 09:15:10 pm
1/8

भोपाल के खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूरी सावधानी पूर्वक पूजा अर्चना करने पहुँचे श्रद्धालु । हाथ ग्लब्स, सेनेटाइजर,मास्क ओर हेड कवर लगाकर सबकी पीड़ा हरने वाले हनुमान जी से कोरोना से मुक्ति के लिये प्रार्थना की । फ़ोटो :सुभाष ठाकुर

2/8

जोधपुर में मंडोर पहाडिय़ों में स्थित तेलिया महादेव हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली से वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए हाथ जोडक़र अरदास करता युवक। फोटो- गौतम उडेलिया

3/8

शहडोल में मारुति के चरणों मे पुष्प अर्पित कर प्रार्थना करते दुर्गा मंदिर के पुजारी। फ़ोटो अजय कुमार गुप्ता ।

4/8

ग्वालियर में संकट हर ते हैं जोराशि के हनुमान। फोटो: नीरज सिरोहिया

5/8

बीेकानेर स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में श्रृंगारित प्रतिमा और आरती करता पुजारी। फोटो: नौशाद अली

6/8

जबलपुर में हनुमान जयंती पर्व पर रामलला मंदिर ग्वारीघाट में बाल हनुमान का पूजन करते पुजारी विदित हो कि हनुमान जयंती में ही बाल हनुमान की छोटी मूर्ति पूजन के लिए रखा जाता है । फोटो: अफरोज खान

7/8

सीकर शहर में मंदिरों में केवल आरती का आयोजन हुआ। वह भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ। इस दौरान लोगों का प्रवेश मंदिर में बंद रहा। मंदिरों में सजावट भी की गई और देवीपुरा बालाजी सहित कई मंदिरों में आरती का लाइव प्रसारण भी किया गया। फोटो: पंकज पारमुवाल

8/8

उदयपुर के सूरजपोल स्थित बालाजी का विशेष शृंगार किया गया। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मंदिर बंद रहा लेकिन भक्तों ने हनुमान जी के दूर से ही दर्शन किए, इसके बाद हाथ सेनेटाइजर करते हुए। प्रमोद सोनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.