सतना

सतना. कागज में सिमटा शिक्षकों का ड्रेस कोड

4 Photos
Published: July 10, 2018 03:38:56 pm
1/4

.शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था। मार्च महीनें में शिक्षा विभाग के उपसचिव ने जारी आदेश में स्पष्ट में किया था कि नए सत्र से सभी शिक्षक ड्रेस में नजर आएंगे। महिला शिक्षक को महरून एवं पुुरुष शिक्षकों को नेवी ब्ल्यू रंग की जैकेट का निर्धारण किया गया था। लेकिन इस आदेश की हवा शिक्षकों ने शिक्षा सत्र की शुरुआत से ही निकाल दी। एक भी महाविद्यालय में शिक्षक ड्रेस पहनकर छात्रों को पढ़ाने नही पहुंच रहा है।

2/4

.शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था। मार्च महीनें में शिक्षा विभाग के उपसचिव ने जारी आदेश में स्पष्ट में किया था कि नए सत्र से सभी शिक्षक ड्रेस में नजर आएंगे। महिला शिक्षक को महरून एवं पुुरुष शिक्षकों को नेवी ब्ल्यू रंग की जैकेट का निर्धारण किया गया था। लेकिन इस आदेश की हवा शिक्षकों ने शिक्षा सत्र की शुरुआत से ही निकाल दी। एक भी महाविद्यालय में शिक्षक ड्रेस पहनकर छात्रों को पढ़ाने नही पहुंच रहा है।

3/4

.शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था। मार्च महीनें में शिक्षा विभाग के उपसचिव ने जारी आदेश में स्पष्ट में किया था कि नए सत्र से सभी शिक्षक ड्रेस में नजर आएंगे। महिला शिक्षक को महरून एवं पुुरुष शिक्षकों को नेवी ब्ल्यू रंग की जैकेट का निर्धारण किया गया था। लेकिन इस आदेश की हवा शिक्षकों ने शिक्षा सत्र की शुरुआत से ही निकाल दी। एक भी महाविद्यालय में शिक्षक ड्रेस पहनकर छात्रों को पढ़ाने नही पहुंच रहा है।

4/4

.शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था। मार्च महीनें में शिक्षा विभाग के उपसचिव ने जारी आदेश में स्पष्ट में किया था कि नए सत्र से सभी शिक्षक ड्रेस में नजर आएंगे। महिला शिक्षक को महरून एवं पुुरुष शिक्षकों को नेवी ब्ल्यू रंग की जैकेट का निर्धारण किया गया था। लेकिन इस आदेश की हवा शिक्षकों ने शिक्षा सत्र की शुरुआत से ही निकाल दी। एक भी महाविद्यालय में शिक्षक ड्रेस पहनकर छात्रों को पढ़ाने नही पहुंच रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.