पुलिस की गिरफ्त में लूट का असफल प्रयास करने वाले 5 बदमाश

घर में घुसकर पिस्टल की नोंक पर महिला से की थी लूट की कोशिश, बेटे के विरोध के बाद बाइक छोड़कर हुए थे फरार..

रतलाम. रतलाम पुलिस ने लूट के असफल प्रयास के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एक महिला के घर में दाखिल हुए थे लेकिन महिला के बेटे ने लुटेरों पर हमला कर दिया था जिसके कारण लुटेरो ने बाइक छौड़ कर दौड़ लगा दी थी। बदमाशों की तस्वीरें मकान के पास ही लगे एक सीसीटीवी में भी कैद हुई थीं जिसके आधार पर पुलिस के हाथ इन बदमाशों तक पहुंच गए और पुलिस ने पांचों आरोपियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80oq4e

7 अप्रैल को हुई थी घटना
मामला 7 अप्रैल का है जब 3 लुटेरे बाइक से बोहरा बाखल इलाके में पहुंचे और 1 मकान में घुसे, मकान में महिला रजिया के सर पर लुटेरों ने पिस्टल अड़ा दी और जान से मारने की धमकी देकर गहने रुपये की मांग की। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे से महिला का बेटा दौड़कर आया लुटेरों पर हमला बोल दिया। जिससे घबरा कर लुटेरे मौके पर ही अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की बाइक जप्त कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस को तफ्तीश के दौरान घटनास्थल के पास ही लगे एक सीसीटीवी में आरोपियों के फुटेज भी मिले थे। पूरी घटना में सामने आया कि आरोपी असगर अली ने इरफान अंसारी को बताया था कि बोहरा बाखल के एक मकान में महिला अकेली रहती है महिला का पति व पुत्र कुवैत में है और महिला का पुत्र अभी काफी रुपया लेकर वापस आया है। आरोपी असगर और इरफान अंसारी ने पूरी लूट की योजना बनाई और इसे अंजाम देने के लिए 3 साथियों इरफान शाह, फरदीन और शेरू को तैयार किया और उन्हें चाकू व पिस्टल उपलब्ध करवाई। लेकिन लूट की वारदात को अंजाम देने के उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर करते हुए मामले का खुलासा किया है।

देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.