BJP नेता का ऑक्सीमीटर कालाबाज़ारी मामला : आरोपी के ठिकानों से जांच टीम ने जुटाए सबूत

BJP leader’s oximeter black market case: The investigation team gathered evidence from the accused’s bases : BJP नेता का ऑक्सीमीटर कालाबाज़ारी मामला : आरोपी के ठिकानों से जांच टीम ने जुटाए सबूत

<p>BJP नेता का ऑक्सीमीटर कालाबाज़ारी मामला : आरोपी के ठिकानों से जांच टीम ने जुटाए सबूत</p>
रतलाम/ हालही में ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करने के आरोप में धराये भाजपा नेता की दुकान की ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस ने बुधवार रात को आरोपी के घर व दुकान की तलशी ली। मेडकल स्टोर शुरु हुई तलाशी करीब डेढ़ घंटे चली। ड्रग इंस्पेक्टर सारिका अग्रवाल जांच की रिपोर्ट पुलिस को साैंपेगी।
पढ़ें ये खास खबर- ऐसे मैसेज से सावधान : क्लिक करते ही सायबर ठगों को मिल जाता है आपके फोन का एक्सेस, बैंक रकम भी कर रहे खाली

देखें खबर से संबंधित वीडियो…
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8197d3

2250 की असली चिट पर 4000 की नकली चिट

मंगलवार रात को पुलिस ने ऑक्सीफ्लो मीटर की कालाबाजारी कर रहे राजेश माहेश्वरी को गिरफ्तार किया था। आरोपी राजेश की नाहरपुरा स्थित दुकान से 7 ऑक्सीफ्लोमीटर जब्त हुए थे। एमआरपी 2250 रुपए दर्ज थी, लेकिन एमआरपी का टैग हटाकर राजेश चार हजार रुपए में ऑक्सीफ्लो मीटर बेच रहा था।

 

पढ़ें ये खास खबर- मध्य प्रदेश में इन जिलों को छोड़कर 17 मई के बाद भी नहीं खुलेगा कोरोना कर्फ्यू, सीएम शिवराज ने दिए संकेत


की गई ये कार्रवाई

माणकचौक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि, बुधवार को पुलिस और औषधि प्रशासन की टीम ने दुकान का स्टॉक, स्टाॅक रजिस्टर चेक किया। ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टाॅक की तलाशी ली कि दुकान में अवैधानिक दवाओं का स्टाॅक तो नहीं है।

 

पढ़ें ये खास खबर- पूर्व CM कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले को दिये 15 वेंटिलेटर, टूटती सांसों को मिलेगा सहारा


कोविड संबंधी दवाओं की हुई तलाशी

ड्रग इंस्पेक्टर सारिका अग्रवाल ने बताया कि, ऑक्सीफ्लो मीटर मेरे कार्य छेत्र में नही आता है, हालांकि कोविड संबंधित दवाओं को लेकर तलाशी ली गयी है दवाओं और दुकान से मिले ऑक्सी पल्स मीटर को लेकर सेल बिल नही मील है 2 दिन में सेल बिल नही मीले तो आगे की कार्रवाई करेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.