रेलवे ने निरस्त कर दी ट्रेन, यहां पढ़ें पूरी सूची

रतलाम रेल मंडल से होकर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेन को कोरोना काल में यात्री नहीं मिलने के कारण निरस्त कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार इन ट्रेन को अगले आदेश तक नहीं चलाया जाएगा। असल में इन ट्रेन को मई तक निरस्त किया गया था, अब पूरा ही निरस्त किया गया है। यहां पढ़ें पूरी सूची।

<p>Corona stopped many train journeys</p>
रतलाम. रतलाम रेल मंडल से होकर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेन को कोरोना काल में यात्री नहीं मिलने के कारण निरस्त कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार इन ट्रेन को अगले आदेश तक नहीं चलाया जाएगा। असल में इन ट्रेन को मई तक निरस्त किया गया था, अब पूरा ही निरस्त किया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत के अनुसार वर्तमान में कोरोना के चलते यात्री नहीं मिलने के कारण इन ट्रेन को बंद किया गया है।
IMAGE CREDIT: patrika
इन ट्रेेन को किया बंद

गाड़ी संख्‍या 09009 मुम्‍बई सेंट्रल नई दिल्‍ली दुरंतो स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 14 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09010 नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल दुरंतो स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 15 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09025 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर क्‍लोन एक्‍सप्रेस, 10 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09026 अमृतसर बान्‍द्रा टर्मिनस क्‍लोन एक्‍सप्रेस 12 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09227 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्‍सप्रेस 15 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09228 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल दुरंतो एक्‍सप्रेस 16 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09229 मुम्‍बई सेंट्रल जयपुर दुरंतो एक्‍सप्रेस 11 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी।
गाड़ी संख्‍या 09230 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल दुरंतो एक्‍सप्रेस 13 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09389 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डेमू स्‍पेशल 20 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी
गाड़ी संख्‍या 09390 रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर डेमू स्‍पेशल 20 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09347 डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डेमू स्‍पेशल 20 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09348 रतलाम डॉ अम्‍बेडकर डेमू स्‍पेशल 20 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09345 रतलाम भीलवाड़ा डेमू स्‍पेशल 20 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09346 भीलवाड़ा रतलाम स्‍पेशल डेमू 21 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09337/09338 इंदौर दिल्‍ली इंदौर साप्‍तपहिक एक्‍सप्रेस 20 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09333/09334 इंदौर बीकानेर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 20 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09816 कोटा मंदसौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 1 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 09815 मंदसौर कोटा स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 1 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 02264 निजामुद्दीन पुणे स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 3 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
गाड़ी संख्‍या 02263 पुणे निजामुद्दीन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 5 मई से अगले आदेश तक निरस्‍त रहेगी ।
No regular train in five hours to go to Bhopal by changing the time of Mangla, Samta Express
IMAGE CREDIT: patrika
आवृत्ति में कमी
गाड़ी संख्‍या 09309 गांधीनगर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 15 मई से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संख्‍या 09310 इंदौर गांधीनगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 14 मई से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
गाड़ी संख्‍या 09329 इंदौर उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 16 मई से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संख्‍या 09330 उदयपुर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, जो 17 मई से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन गुरूवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।
गाड़ी संख्‍या 02961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 14 मई से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
गाड़ी संख्‍या 02962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 15 मई से अगले आदेश तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को चलेगी।
CycloneNivar: Train services cancelled by Southern railway
अवलोकन कर सकते

यात्रीगण, ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्‍थान की विस्‍तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्‍लेखनीय हैं कि इस स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्‍य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.