रतलाम

अनलॉक होते ही यात्रियों के लिए रेलवे में हुए दो बड़े बदलाव

कोरोना वायरस के संक्र मण को बढऩे से रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था। १ जून से अनलॉक होते ही रेलवे में दो बड़े बदलाव हुए है। इन बदलाव से यात्रियों को बड़ा लाभ होगा।

रतलामJun 01, 2021 / 06:42 pm

Ashish Pathak

कोरोना वायरस के बीच GOOD NEWS, रतलाम बनेगा संभाग, जावरा बनेगा जिला

रतलाम. कोरोना वायरस के संक्र मण को बढऩे से रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ था। 1 जून से अनलॉक होते ही रेलवे में दो बड़े बदलाव हुए है। इन बदलाव से यात्रियों को बड़ा लाभ होगा।
जबलपुर बांद्रा ट्रेन का हुआ फेरा विस्तार
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 02134/02133 जबलपुर बांद्रा टर्मिनस जबलपुर के फेरों को बढ़ाया गया है। ट्रेन नंबर 02134 जबलपुर बांद्रा टर्मिनस 4 जून से 30 जुलाई तक जबलपुर से प्रति शुक्रवार को एवं ट्रेन नंबर 02133 बांद्रा टर्मिनस जबलपुर 5 जून से 31 जुलाई तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 02133 बांद्रा टर्मिनस जबलपुर में यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग 2 जून से शुरू होगी।
railway
अब एक ही नंबर से चलेगी मेमू ट्रेन

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर दो अलग-अलग नंबर से चलने वाली दाहोद रतलाम नागदा उज्जैन दाहोद मेमू ट्रेन अब एक नंबर से चलेगी। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रतलाम मंडल पर दो अलग-अलग नंबर से चल रही मेमू ट्रेन को अब एक ही नंबर से चलाने का निर्णय लिया गया है।
indian railway change rules
IMAGE CREDIT: patrika
– ट्रेन नंबर 69183 रतलाम नागदा मेमू एवं गाड़ी ट्रेन नंबर 69185 नागदा उज्जैन मेमू नई समय सारणी जारी होने पर ट्रेन नंबर 69183 रतलाम उज्जैन मेमू के रूप में चलेगी।
– ट्रेन नंबर 69186 उज्जैन नागदा मेमू एवं ट्रेन नंबर 69184 नागदा रतलाम मेमू को नई समय सारणी जारी होने पर ट्रेन नंबर 69184 उज्जैन रतलाम मेमू के रूप में चलेगी।


– ट्रेन नंबर 09383 रतलाम नागदा मेमू व ट्रेन नंबर 09385 नागदा उज्जैन मेमू आगामी 28 मई से ट्रेन नंबर 09383 रतलाम उज्जैन मेमू के रूप में चलेगी।

– ट्रेन नंबर 09384 उज्जैन नागदा मेमू व ट्रेन नंबर 09386 नागदा रतलाम मेमू 29 मई से ट्रेन नंबर 09384 उज्जैन रतलाम मेमू के रूप में चलेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.